♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*एक प्रोग्राम श्री अग्रसेन जी के नाम ने बांधा समा ऑडिटोरियम हुआ शानदार आयोजन* *महाराजा श्री के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में आज होगा वृहद रक्तदान शिविर, 150 से अधिक अग्र बंधु करेंगे रक्तदान*

रायगढ़-/-रायगढ़ शहर में चल रहे महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में मंगलवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मंगलवार को हुए एक प्रोग्राम अग्रसेन जी के नाम, नई सोच नयी दिशा, मास्क डेकोरेशन, धीमी स्कूटर और शाम की चाट आकर्षण का केन्द्र रही। जंयती महोत्सव नें आज पांचवे दिन जयंती के सबसे चर्चित प्रोग्राम मिस्टर अग्रवाल, मिस अग्रवाल का आयोजन निगम ऑडिटोरियम में होगा। मिस्टर अग्रवाल, मिस अग्रवाल को लेकर अग्र समाज के युवाओं में काफी उत्साह रहता है। 20 दिन पूर्व से युवक-युवती इसकी तैयारी में जोर शोर लगे रहते हैं। इस वर्ष यह प्रोग्राम पहली बार निगम ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा है जिसको लेकर समाज में उत्सुकता का माहौल है। आयोजन समिति के संयोजक सुरेश गोयल और अध्यक्ष अनूप रतेरिया, सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), अनिल रतेरिया, बजरंग महमिया, मुकेश मित्तल कलानोरिया, बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, सुशील रामदास, प्रदीप गर्ग, भाई महावीर अग्रवाल, अनिल गर्ग, कैलाश अग्रवाल (तुलसी), दीपक अग्रवाल (डोरा), विकास अग्रवाल (पुष्पक), अशोक अग्रवाल (ब्लू चीफ), कमलेश रतेरिया, मनीष पालीवाल, प्रकाश निगानिया, अधीश रतेरिया, आनंद मोदी, संतोष अग्रवाल (जीआरएम), मुकेश गोयल कॉलिंदी कुंज, दीपक अग्रवाल (जामगांव), रेखा महिमिया, पायल अग्रवाल, लता अग्रवाल (डोरा) कविता बेरीवाल ने नगर में निवासरत सभी अग्रबंधुओं को अधिक से अधिक कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर जयंती महोत्सव का आनंद उठाने का आग्रह किया।

श्री अग्रसेन जंयती आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रकाश निगानिया ने बताया कि अग्रोहा भवन में कोरोना काल को देखते हुए मास्क डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें तरह तरह रंग बिरंगे सजे धजे मास्क बनाये गये इस प्रतियोगिता से समाज ने मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया। वहीं मेहन्दी से टैटु बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने हाथों में एक से बढ़कर एक मेहंदी की डिजाइन देखकर निर्णायकगण भी असमंजस में आ गये उनके लिए निर्णय करना मुश्किल हो रहा था। मोली कौड़ी के गहने में कौड़ी और मोली से बनाये गये सुंदर सुंदर हार देखते ही बन रहा था। वहीं नटवर स्कूल में धीमी स्कूटर का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। धीमी स्कूटर प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर वंदना अग्रवाल, द्वितीय गीता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर ज्योति अग्रवाल रहीं।

*एक प्रोग्राम श्री अग्रसेन जी के नाम का रंगारंग आयोजन*

इस वर्ष निगम ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था वहीं मंगलवार को ऑडिटोरियम में एक प्रोग्राम श्री अग्रसेन जी के नाम से कार्यक्रम की शुरूवात हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यापण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पुरूषोत्तम अग्रवाल (संजीवनी), बजरंग महमिया, सुशील रामदास, सुभाष अग्रवाल (चिराग), पंकज गोयल, आनंद बेरीवाल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की थीम बड़ी निराली थी। समाज के युवाओं द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी के जीवन चरित्र पर पारंपरिक वेशभूषा के साथ शानदार प्रस्तुति दी और समाज को महाराजा श्री अग्रसेन की नीति के बारे में नृत्य नाटिका द्वारा बतलाया। सुप्रसिद्ध गायक संजय अग्रवाल (कोसा) ने कार्यक्रम के दौरान बीच बीच में दर्शकों से महाराजा श्री अग्रसेन जी के बारे में प्रश्न भी किये। इससे समाज के लोगों को महाराजा श्री अग्रसेन जी के बारे में काफी जानकारी भी मिली। कमल अग्रवाल (बीके) ने कार्यक्रम के दौरान माइक से इस आयोजन की सराहना की और आयोजन समिति की तारीफों के पुल बांधे। आयोजन का सफल संचालन संजय अग्रवाल (कोसा), आनंद नहाड़िया, राखी नहाड़िया ने किया।

*आज होगा विशाल रक्तदान शिविर*

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव में इस वर्ष वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर स्थानीय अग्रोहा भवन में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिसके लिए विगत 15 दिनों से समाज में रक्तादान के प्रति अभियान चलाया जा रहा है 150 से अधिक अग्र बंधुओं ने व्हाट्सएप ग्रुप में रक्तदान करने की सहमति भी दी है इस लिए यह आयोजन वृहद और खास माना जा रहा है आयोजन समिति को नगर में रक्तवीर के नाम से विख्यात अग्र समाज के युवा विमल अग्रवाल इस पूरे शिविर की बागडोर संभाले हैं उन्ही की मेहनत का नतीजा है कि 150 अग्र बंधुओं ने रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की है। जिसमें समाज की महिलाएं भी बढ़चढ़ आगे आयी हैं। आयोजन समिति को आशा है कि श्री अग्रसेन जी जयंती पर होने वाले इस रक्तदान शिविर में 200 से अधिक लोग रक्तदान करेंगे। इसके लिए जोरशोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक अग्र बंधुओं को रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की।

*आज होगा मिस्टर एण्ड मिस अग्रवाल सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं*

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के पांचवे दिन बुधवार को कमला नेहरू पार्क से अग्र मैराथन दौड़, निगम आडिटोरियम में मिसेज अग्रवाल, मिस अग्रवाल, मिस्टर अग्रवाल कार्यक्रम का आयोजन होगा। मिस्टर एण्ड मिस अग्रवाल कार्यक्रम एक शानदार आयोजन है पहली बार यह आयोजन निगम ऑडिटोरियम में आयोजित की गई है। ह्यूमन लूडो फैब फाइव में अर्चित अग्रवाल, प्रार्थना अग्रवाल, रिमझीम अग्रवाल, प्रियंक वदा केडिया विजयी रहीं। रनरअप ह्यूमन लूडो में भारतीय मोदी एण्ड टीम विजयी रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close