
कोरोना का कहर ब्रेकिंग :: एक और टीआई कोरोना योद्धा के रूप में शहीद..जनता की रक्षा करते आए खुद कोरोना की चपेट में…
कोविड-19 वायरस के संक्रमण ने एक और टीआई का बलिदान ले किया है। पहले लुधियाना फिर इंदौर के बाद मध्यप्रदेश के उज्जैन नील गंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल कोरोना की चपेट में आ गए। दरअसल यशवंत पाल अम्बर कालोनी कंटेनमेंट इलाके में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहाँ आज तड़के उनकी सांसे थम गयी।






