कोरिया के इस गांव में 3 दिन से बिजली नही…जहां बिना लाइट के भी कोरोना योद्धा के रूप में पुलिसकर्मी चेकपोस्ट में डटे है 24 घण्टे…वहीं ग्रामीण हैं हलाकान…
आज के डिजिटल युग मे जहाँ दुनिया 4G और 5G के दौर में हैं। वही आज भी कोरिया जिले में मौसम के छींकते ही बिजली का गुल हो जाना आम सा ही है। दरअसल बीते सोमवार को जब तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पटना थाना के ग्राम डुमरिया में बिजली गुल हो गयी। तब से आज का दिन है वहां बिजली नही आयी। कोविड-19 वायरस के संक्रमण के इस दौर में लॉक डाउन की वजह से यहां डुमरिया चेक पोस्ट पर 24 घण्टे पुलिसकर्मियों की तैनाती एक कोरोना योद्धा के रूप में बनी है, बिजली न होने की वजह से तमाम परेशानियों के बीच यह योद्धा एक कर्मवीर की तरह डटे हुए हैं। वही गांव के ही कांग्रेस नेता सोनू राज यादव बताते हैं कि ग्रामीणों को भी लाइट न होने काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली ऑफिस बैकुण्ठपुर व पटना केंद्र में कई बार सूचित करने के बाद भी आज तक लाइट नही बन पाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भी सरकारी मशीनरी का रवैया नही बदलना केवल दुर्भाग्य ही है।