कोरिया से बड़ी खबर::लॉक डाउन के बीच कोयले से लदी पिकप गिरी धनुहर नाले में…चालक…! बड़ा प्रश्न.. लॉक पुलिस की चौकसी के बावजूद..?
कोरिया जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि बैकुण्ठपुर शहर से महज कुछ ही दूरी पर कोयले से लदी एक पिकप धनुहर नाले में गिर गयी। जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार पिकप क्रमांक UP 64-H-4312 कोयले से लोड होकर ग्राम मनसुख की ओर से बैकुण्ठपुर की ओर अभी रात्रि में लगभग 8 बजे आ रही थी। इसी बीच धनुहर नाले पर वाहन चालक का गति से नियंत्रण हट गया। जिससे पिकप पुलिया से नीचे गिर गयी। चालक का सर दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हालांकि आस-पास के ग्रामीणों ने चालक को बचाने के प्रयास किया। उल्लेखनीय है धनुहर नाले में इस तरह लगातार हादसे हो रहे हैं।
लेकिन सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है कि लॉक डाउन में जब हर जगह पुलिस का पहरा है ऐसे में कोयले से लदा पिकप शहर की ओर कैसे आ रहा था..?