हाय रे मजबूरी…पत्नी की तबीयत खराब होने की मिली सूचना तो चुपके से मालगाड़ी में लेट कर आ रहा था पति…
23 April 2020
कोरबा से बिलासपुर आ रही कोयले से भरी ट्रेने की जांच कर रही टीम को एक व्यक्ति लेटा हुआ मिला। पूछताछ में पता चला की युवक रायपुर आमापारा निवासी है जो लॉक डाउन के दौरान कोरबा में महिने भर से फंसा हुआ था। पत्नी की हालत खराब होने व भिलाई के हॉस्पिटल में दाखिल होने की जानकारी लगते ही वह भिलाई जाने सवार हो गया था।
रेलवे सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही मालगाड़ी नं. बीएनके में एक युवक के ट्रेन में चढऩे की जानकारी टीम को मिली। सूचना के आधार पर मालगाड़ी पहुंचते हुए तलाशी लेने पर एक युवक कोयले के रैक में लेटा हुआ मिला। युवक को उतार कर जब पुछताछ शुरु हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम पप्पा वारिया पिता मंगा वारिया (40) आमापारा वार्ड नं. 09 जिला रायपुर निवासी बताया। पप्पा वारिया ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली साथ ही यह भी पता चला की वह गंभीर हालत में भिलाई में भर्ती है। पत्नी की हालत खराब होने व कोई साधन न मिलने पर वह कोरबा स्टेशन पहुंचा तो मालगाड़ी खड़ी थी कुछ लोगों ने पुछने पर पता चली की ट्रेन नागपुर की ओर जाएगी जानकारी लगते ही वह भिलाई तक पहुंचने के लिए मालगाड़ी में ही चढ़ गया था। पप्पा वारियों को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अकलतरा रेलवे स्टेशन में उतार लिया कर कार्रवाई के लिए तहसीलदार के सुपुुर्द किया है।आभार-पत्रिका
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे