
शकुन्तला विद्यालय में योग गुरु सोमा मित्रा एवं मंजू यादव कराया योगाभ्यास
दुर्ग। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, यह दिमाग और शरीर का प्रतीक है। योग की इसी परंपरा को आगे बढाऩे के तारतम्य में 21 जून को शकुन्तला विद्यालय प्रागंण में ”पांचवे योगा दिवस
का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात, डायरेक्टर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स संजय ओझा, प्राचार्य विपिन कुमार को तिलक व बैच लगाकर किया गया तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना व गायत्राी मंत्र के जाप के साथ कार्यक्रम को आगे बढाय़ा गया। योग दिवस मनाने के उद्देश्य व मानव जीवन पर पडऩे वाले व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डालने के पश्चात् योग गुरु सोमा मित्रा एवं मंजू यादव के द्वारा योगाभ्यास प्रांरभ करवाया गया। सभी उपस्थित शिक्षकों द्वारा योग गुरु के मागदर्शन में विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया साथ ही उपस्थित जनों को योगा के माध्यम से स्वस्थ व निरोग रहने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में योग गुरु सोमा मित्रा एवं मंजू यादव को प्राचार्य विपिन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र.-2), मैनेजर ममता ओझा, व्ही. दुबे, अभय दुबे, विभोर ओझा, उपप्राचार्या रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर विश्व योग दिवस में सम्मलित हुये।