विधायक कुंवर निषाद ने आमजनों के साथ किया योग
शा.भा.उ.मा. विद्यालय नगर पंचायत अर्जुन्दा में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त शिविर में महिला पुरुष व विद्यालय के छात्र-छात्राओं,नेताजी सुभाषचंद्र विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शासकीय कन्या विद्यालय, भारतीय विद्यालय के स्टाफ तथा समस्त नगर पंचायत नगरवासी, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्राकर, एनसीसी ऑफिसर एलआर साहू, संजय शुक्ला व बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। योग शिक्षक व बालोद जिला के इंटरनेशनल ने चरोपैथी ऑर्गनाइजेशन को ऑडिनेटर डॉ.मेघराज साहू व भूपेश कुमार साहू तथा खुरसुनी विद्यालय के पीटीआई के रूप में पारस मणि साहू ने विभिन्न आसन, जैसे प्राणायाम अविलोम विलोम कपाल भारती शीतली प्राणायाम सितकारी भ्रामरी प्राणायाम तथा योगासन सलभासन मकरासन भुजंगासन वक्रासन शशकासन निम्न आसनो का अभ्यास कराया गया, आसनो से शारीरिक लाभ की जानकारी प्रदान की गयी यह 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुन्दा के प्रांगण में नगर पंचायत द्वारा एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया, और विधायक कुंवर सिंह निषाद व नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्राकर एवं ब्रम्हानन्द पंवार द्वारा कार्यक्रम का समापन अंतिम उद्बोधन द्वारा किया गया। उन्होंने जो योग को बढ़ावा देने एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है के उद्देश्य के साथ संकल्प लिया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया। कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अर्जुन्दा के शिक्षको मिथलेश शर्मा बंटी पंवार व स्टाफ का आयोजन को सफ ल बनाने में सहयोग रहा।