विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत और सांसद ज्योत्सना महंत ने कलेक्टर को किया फोन…आंधी पानी और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का प्रकरण बनाकर शीघ्र मुआवजा देने का निर्देश.. विपरीत परिस्थिति में हम जनता के साथ…
शनिवार की शाम तेज आंधी पानी और बारिश के साथ ओलावृष्टि से कोरिया जिले के पटना, खड़गवां सहित अनेक क्षेत्रों के ग्रामीण अंचलों में किसानों की फसल, घर आदि का जमकर नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और स्थानीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने जिले के कलेक्टर डी सिंह को फोन कर प्रभावित इलाकों में शीघ्र ही मौका मुआयना कर प्रकरण बनाते हुए प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया है। महंत दंपत्ति ने कहा कि कोरोना की आपदा के बीच यह प्राकृतिक आपदा काफी दुखदाई है और हम सभी इस विपरीत परिस्थिति में क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।