एक्स-रे क्लिनिक में कर ली भीड़…एसडीएम ने फटकार के बाद ठोका 1 लाख ₹ का जुर्माना….
कोरोना के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने लगातार समझा रहा है। इसके बावजूद स्थानीय रत्नाबांधा चौक पर स्थित एक निजी एक्स-रे क्लीनिक में लोगों की बेतरतीब भीड़ जुटने तथा शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने संचालक से एक लाख रुपये जुर्माना वसूला।
एसडीएम मनीष मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर रत्नाबांधा चौक के समीप स्थित उक्त क्लीनिक में भीड़ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें मिली थी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर उक्त शिकायत पर फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार 24 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.30 बजे राजस्व, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शिकायत सही पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी कर एपिडेमिक डिसिजेज एक्ट-1897 के तहत छह बिंदुओं के आधार पर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा। साथ ही धारा-188 में वर्णित नियमों का पालन नहीं किए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी धमतरी शाखा द्वारा एक लाख रुपये के जुर्माना की रसीद काटी गई। इस दौरान टीम द्वारा भविष्य ऐसे कृत्य नहीं करने की भी क्लीनिक संचालक को हिदायत दी।