लॉक डाउन में फंसा मुम्बई में…अकेलेपन से मानसिक हालत हुई विचलित… फेसबुक मैसेंजर से अपने जिले के कलेक्टर को MSG किया…कलेक्टर ने मुंबई में पहुंचा दी मदद….
लॉक डाउन की लंबी अवधि की वजह से मुम्बई में फंसे बिलासपुर जिले का एक युवक अकेलेपन की वजह से मानसिक रूप में विचलित होने लगा। ऐसे में उसने जिले के संवेदनशील कलेक्टर संजय अलंग को फेसबुक मैसेंजर में लिखा कि “सर मैं करगी रोड कोटा ब्लॉक के करगीखुर्द गांव का रहने वाला, मुंबई में कॉपी राइटर का काम कर रहा हूं। लॉक डाउन की वजह से मुंबई में अकेला हूं और भावनात्मक रूप से खुद को बेहद कमजोर महसूस कर रहा हूँ, मुंबई में अधिकांश अस्पताल बंद है या जो खुले हैं उनमे डॉक्टर नहीं है।” युवक ने बेहद टूटे हुए मन से कलेक्टर से सहायता मांगी।
संदेश पढ़ते ही जिला कलेक्टर संजय अलंग ने फौरन ही युवक को सांत्वना देते हुए उसका मनोबल बढ़ाया। इसके बाद कलेक्टर डॉ संजय अलंग कलेक्टर राज्य मानसिक चिकित्सालय के डॉ आशुतोष तिवारी को उस युवक से फोन में बात कर काउंसलिंग करने का निर्देश दिया। डॉ आशुतोष तिवारी ने फोन पर युवक का सम्बल बढ़ाते हुए उन्हें आवश्यक दवाई लेने की हिदायत भी दी। इस पूरे प्रकरण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विजय सिंह ने बताया कि उक्त युवक ने मुंबई से आज दुबारा संदेश भेजकर जिला कलेक्टर और काउंसलिंग देने वाले चिकित्सकों के साथ ही सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया है कि अब वह खुद को पहले बेहतर व मानसिक रूप से काफी स्वास्थ्य महसूस कर रहा है और उसे लग रहा है कि वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ में ही अपनों के बीच में है। प्रदेश में फंसे युवक की एक मैसेज पर मदद करने वाले इस आईएएस ऑफिसर की काफी सराहना हो रही है।