कोरोना योद्धा के रूप में कर्तव्य निभा रहे पुलिसकर्मियों का भी हो कोरोना टेस्ट…ड्यूटीरत कर्मियों को मिले अच्छी सुविधा-भाजपा नेता ने की मांग…
भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि कोरिया जिले में कोरोना योद्धा के रूप में अपने कर्तव्य पथ पर अडिग पुलिसकर्मियों का भी रैंडम कोरोना का टेस्ट प्रति थानेवार होना चाहिए। जिस प्रकार पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से बचाने के लिए दिन रात जनता के हित में ड्यूटी कर रहे हैं। इसके अलावा संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन करना, उन्हें हॉस्पिटल भेजकर आइसोलेट कराना व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जाकर होम क्वॉरेंटाइन कराने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिससे उन्हें भी कोरोना संक्रमित होने का भय बना हुआ है। सभी पुलिसकर्मी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसके अलावा ऐसी अनहोनी में पूरे थाने के साथ उनके परिवार के भी संक्रमित होने का भय बना हुआ है। यदि ऐसा हुआ तो पूरा थाना घर बैठ जाएगा और भारी अव्यवस्था होने की संभावना बनी रहेगी। कोरिया जिला प्रशासन को चाहिए कि अन्य जिलों की तर्ज पर कोरिया में भी हर थाने में कम से कम 5 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट हो ताकि संशय की स्थिति का समाधान हो सके और पुलिसकर्मी भी बिना तनाव के ड्यूटी कर सकें।
भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने आगे कहा कि एक तरफ सरगुजा रेंज के IG रतनलाल डांगी पूरी रेंज में थाना बॉर्डर में घूम घूम कर पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई कर उन्हें पुरस्कृत कर रहे हैं। तो दूसरी ओर हाल ही में वारंट टाइम किए गए पुलिसकर्मियों को इल्ली युक्त भात खाने को दिया गया, जो काफी निन्दनीय है। इस आपदा की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बगैर परिवार से दूर इन कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का नैतिक दायित्व है।