कोरोना इम्फेक्ट:: दोनों सगे भाई जरूरमन्दों को लॉक डाउन में बांटते थे भोजन…आ गए कोरोना की चपेट… और आज हो गई मौत…
आज जयपुर में दो मौते हुई करौना से,… दोनों सगे भाई….
22 मार्च से पहले इनका कोरोना से दूर-दूर तक कोई लेना देना नही था….. न कोई ट्रेवल हिस्ट्री …..और न ही कोई बीमारी , सोडाला निवासी ये ब्राह्मण परिवार ….भूखे लोगो को खाना खिलाने के चलते…करौना के चपेट में आया …
सुरेंद्र पंचोली का एडवरटाइजमेंट का काम है… नेक काम ओर धार्मिक गतिविधियों में लिप्त रहते थे , …..पूरा परिवार करौना से संक्रमित हो गया….. माँ वेंटिलेटर पर है ….दो भाइयों की आज मौत हो गई ,…. पत्नी और बच्चे हॉस्पिटल में है ।
प्रार्थना कीजिये कि शेष बचे सदस्यों को भगवान दीर्घायु प्रदान करें ।
संदेश साफ है- घर में रहें। इस वक़्त कोई भी स्थान सुरक्षित बोलकर नहीं है। ये गांठ बांधकर रख लें कि ग्रीन और रेड जोन में खतरे बराबर हैं।
मनोज खण्डेलवाल की फेसबुक की वाल से