
कोरोना के नाम पर जमकर लूट मचा रहे निजी अस्पताल… 8 लाख रुपये जमा कराने पर होगा इलाज..
एक अस्पताल ने 8.50 लाख रुपए जमा करवाने के बाद इलाज करने की जानकारी दी जबकि दूसरे अस्पताल में 1 लाख एडवांस और 60 हजार प्रति दिन के खर्च की जानकारी दी…
पूरे विश्व में कोरोना ने कहर ढाया हुआ है ऐसे में भारत भी इससे अछूता नहीं है। खासकर महाराष्ट्र के बाद गुजरात की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। ऐसे में रविवार को अहमदाबाद में सिविल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कई घंटों तक एडमिट ना करने की घटना का वीडियो मरीजों ने वायरल किया। इसके बाद आनन-फानन में उनकी व्यवस्था की गई, परंतु गुजरात हेल्थकेयर सिस्टम की पोल खुल गई।
कई अस्पतालों ने मरीजों को लूटने के प्लान बनाए हैं। स्टर्लिंग हॉस्पिटल ने कोरोना पॉजिटिव मरीज से एडवांस में 8.50 लाख रुपए लेने के बाद ही इलाज शुरू करने की जानकारी फोन पर मरीज के परिजनों को दी जबकि एक अन्य हॉस्पिटल एचसीजी ने 1 लाख रुपए एडवांस देने के बाद आईसीयू में प्रतिदिन 60 हजार और सामान्य बोर्ड में प्रतिदिन 30 हजार रुपए चार्ज करने की जानकारी दी। गुजरात में वैसे भी कोरोना के चलते अहमदाबाद की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है, ऐसे में प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से यह लूट मचाई जा रही है। आभार- जनज्वार