♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चिरमिरी में बनेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को हरी झंडी…1 करोड़ डीएमएफ से हुए स्वीकृत…विधायक डॉ. विनय का था वादा…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा के मतदाताओं को एक डॉक्टर को विधायक चुनने का फायदा अब दिखने लगा है। स्थानीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने चिरमिरी की जनता से वादा किया था कि वह यहां एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल  अपने कार्यकाल में जरूर बनवायेंगे। जिससे यहां के मरीजो को उपचार के लिए अम्बिकापुर, बिलासपुर या रायपुर रेफर न होना पड़े। विधायक का वादा उस समय हकीकत में बदलता नजर आया जब इस प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए प्रशासन द्वारा 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति जिला खनिज न्यास से दे दी गयी। इसके लिए बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। पुराने हॉस्पिटल की बिल्डिंग को ही डिस्मेंटल कर 3 मंजिला अस्पताल बनाया जाएगा हर माह 5 विशेषज्ञ चिकित्सक प्रति माह ओपीडी में लोगो का उपचार करेंगे। हालांकि विधायक ने अभी 5 करोड़ रुपए की और मांग की है। जिससे आगामी 2 वर्षों में यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन कर तैयार हो जाए। जिससे चिरमिरी के निवासियों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो सके। एसईसीएल ने भी इस मांग को हमेशा दरकिनार किया। लेकिन विनय जायसवाल ने डॉक्टर होने के नाते जनता का मर्म समझा और इस हॉस्पिटल के लिए भरसक प्रयास किया जो अब सार्थक होने की स्थिति में नजर आ रहा है। इसके किए सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने भी बड़ी बाजार सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही आरम्भ कर दी है।

“डॉ. विनय जायसवाल कहते हैं एक डॉक्टर होने के नाते मरीजो को बाहर जा कर उपचार कराना और उसके लिए वित्तीय दिक्कत… मैं बेहतर समझ सकता हूँ..यह चिरमिरी वासियों का हक है..जो जल्द उन्हें मिलेगा..मैं तो एक माध्यम बस हूँ…”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close