
भाजयुमो नेता मनोज का आरोप-भूपेश सरकार ने की वादा खिलाफी… बेरोजगारी भत्ता सहित सब…
रमेश तिवारी सोनहत
कोरिया जिले के सोनहत मंडल के भाजयुमो नेता मनोज साहू ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना… कहा जो पार्टी चुनाव होने से ठीक पहले शराबबंदी जैसे फैसलों की बातें करती थी। आज उस पार्टी की सरकार बन जाने के बाद लोगो से किए वादों का लगातार आहात किया जा रहा है। मनोज ने कहा कि यह सरकार अपने वादो पर कायम नहीं है। सरकार ने राज्य की जनता के साथ छल किया है । यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि सरकार ने जितने भी वादे किए थे । उसमें से अभी तक कोई भी वादे पूरे नहीं हुऐ हैं। बेरोजगारी भत्ता भी हमारे युवा बेरोजगार साथियों को नहीं दिया गया है।