लॉक डाउन में शराबी पति दे रहा था उपदेश…पत्नी को नही आया पसन्द… बेलन मार कर फोड़ दिया…मामला कोरिया का..
पत्नियों द्वारा बेलन से पतियों की पिटाई के चर्चे आज कल आम हो चले हैं। पति लोक-लाज के भय से किसी से बताते नही है…भले यह बात और लोगो को पता चल जाए, वह दीगर है।
कोरिया जिले में शराब के नशे में धुत्त होकर शराबी पति का प्रवचन पत्नी को पसंद नही आया और उसने बेलन से पति की जमकर खबर ले ली।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार चरचा थाना अंतर्गत वीटीसी कॉलोनी में रहने वाले टेलर मास्टर महादेव ने पुलिस को बताया कि बीती रात्रि करीब 09.00 बजे रात मैं शराब पीकर घर आया और T.V. देख रहा था उसी समय मैं अपनी पत्नी को बोलने लगा कि कल दिन शनिवार एवं रविवार को पूरा लक डाउन है घर से कहीं मत जाना। मेरी पत्नी कौशल्या मुझे बोलने लगी कि तुम शराब पीकर आये हो मुझे उपदेश दे रहे हो। इतना बोल कर वह रोटी बेलन को उठाकर मेरे नाक एवं सिर में मार दी, जिससे खून निकलने लगा। महादेव के हल्ला करने पर उसके बच्चे एवं भाई उमेश आ कर बीच बचाव किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।