अब रायगढ़ में मिले 2 कोरोना के मरीज…मुम्बई से आए थे…लैलूंगा के…
अब कोरोना संक्रमण से रायगढ़ जिला अछूता नहीं रहा। जिले के लैलूंगा ब्लॉक से दो कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी आ रही है मिली जानकारी के अनुसार यह मजदूर हाल ही में दूसरे प्रदेश से आए हुए थे।
जिले के 2 कोरोना पाजेटिव पाए गए है। राज्य कोरोना कमांड एंड कंट्रोल रूम के द्वारा रायगढ जिले में 2 कोरोना पाजेटिव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार ये मजदूर मुम्बई थाणे से आये थे इनको लैलूंगा के क्वाटरीन सेंटर में रखा गया था। रेड जोन क्षेत्र से आये जाने की वजह से इनका सेम्पल भेजा गया था। वर्तमान में ये मजदूर क्वाटरीन सेंटर में ही है अब इन्हें जिले में बने कोरोना अस्पताल लाये जाने की तैयारी की जा रही है। इनमे कोरोना की पुष्टि के लिए सेम्पल एम्स भेज गया था जहा से इन दोनों मजदूरो के कोरोना संक्रमण की पुष्टि पाजेटिव में हुई। ये मजदूर लैलूंगा के तोलगे व सोनाजोरी गाँव के है और उसी क्षेत्र में क़वारें टाइन सेंटर में रखे गए थे। जैसा कि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि बाहरी मजदूरो के आने पर खतरा बढ़ सकता है और वैसा ही हुआ। जिले में कोरोना मरीज मिलने से जिले में सनसनी फैल गई है। छग में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 36 हो गयी है।