♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बस नाम का ऑफिस…उप पंजीयक कार्यालय बैकुंठपुर में सुविधाओं का अभाव – संजय अग्रवाल

भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने उप पंजीयक कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करते हुए कहा है कि जिले में सर्वाधिक राजस्व देने वाले उप पंजीयक कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं का नितांत अभाव है दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को तपती धूप में व गर्मी में इधर-उधर भटकना पड़ता है। भूमि के पंजीयन हेतु आने वाले ग्रामीणों में वृद्घजन एवं शारीरिक रूप से कमजोर लोग भी बड़ी संख्या में होते हैं जिनके बैठने की व्यवस्था नहीं होने से इन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, उप पंजीयक कार्यालय का सारा कार्य ऑनलाइन हो गया है जिसके कारण सरवर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पंजीयन कार्यालय का वातानुकूलित होना नितांत आवश्यक है।

 

इस संबंध में जब भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट रजिस्टार श्री भगत से बात की तो उन्होंने बताया कि मूलभूत सुविधाओं को देना पंजीयन विभाग का दायित्व है पर अधिकारियों के दिलचस्पी नहीं लेने के कारण उप पंजीयक कार्यालय वातानुकूलित नहीं हो सका जिसके लिए उन्होंने संबंधित उप पंजीयक से बात कर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त कराने की बात कही है श्री अग्रवाल ने इस ओर उप पंजीयक तो ध्यान देने एवं उच्चाधिकारियों से पत्र व्यवहार कर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने को कहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिशा में जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया भी समझ से परे है अब देखना यह है कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल के प्रयास और जिला पंजीयक के आश्वासन के बाद उप पंजीयक कार्यालय बैकुंठपुर की व्यवस्था में कब तक सुधार हो पाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close