कोरिया से बड़ी खबर:: कोरोना के एक साथ 18 मरीज की पुष्टि..कोरिया में आंकड़ा बढ़ कर पहुँचा 27…
अनूप बड़ेरिया
कोरोना को लेकर कोरिया जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां कोरोना के एक साथ 18 मरीजों की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने की है। जिसमे 17 चिरमिरी क्षेत्र व 1 रामगढ़ क्वारेंटीन सेंटर का मामला है। कोरिया जिले में अब कुल 27 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें से एक चिरमिरी हल्दीबाड़ी का ठीक हो कर घर वापस आ चुका है।