
लॉक डाउन में मिली ढील का इस चोर ने उठाया फायदा…उड़ा ली स्कूटी..शहर कोतवाल निकले तेज…आरोपी को पकड़ भेजा जेल…
अनलॉक 1.0 का फायदा उठाते हुए एक चोर ने घर के सामने खड़ी स्कूटी पार कर दी। शहर के तेजतर्रार कोतवाल ने जानकारी मिलने के चंद दिनों बाद ही आरोपी को धर दबोचा।
दरअसल बैकुण्ठपुर सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि 9 जून को प्रवीण कुमार पांडेय की स्कूटी CG-16 CD 0412 एक्टिवा इस अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह और अति.पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के निर्देश व उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में बैकुंठपुर कोतवाल विमलेश दुबे ने अपने तेज तर्रार अंदाज में पतासाजी आरंभ कर दी और चोरी करने वाले आरोपी अमन पटेल पिता राजेन्द्र पटेल 21 वर्ष निवासी पोड़ी हाल जलियाडांड़ बैकुन्ठपुर से स्कूटी जब्त कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।