बड़ी ब्रेकिंग::शहर के होटल आवास मे निकले 2 कोरोना पॉजिटिव आज कोरिया में 3…कुल केस 52 हुए
कोरिया जिला में आज 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है। जिसमे जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर के पेड क्वारेंटीन सेंटर होटल आवास से 2 कोरोना पॉजिटिव व जगतपुर क्वारेंटीन सेंटर से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। मेडिकल टीम उन्हें कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कराने में लग गयी है। कोरिया में अब कुल 52 केस हुए जिसमे 41 ठीक होकर वापस आ चुके हैं। अब एक्टिव 11 हैं।