सरगुजा IG डांगी ने वीआईपी सुरक्षा को लेकर नोडल अधिकारियों की ली मीटिंग…
पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ डीएम अवस्थी ने प्रदेश के जनप्रतिनिधियों (वीआईपी) की सुरक्षा को लेकर समस्त आईजी व एसपी को आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।उनकी पालना में आज सरगुजा रेंज के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग लेकर निर्देश दिए गए। वीआईपी म्हूवमेंट के समय आपसी तालमेल रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, उनैजा खातून अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, पंकज शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया, ओम प्रकाश चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा, हरीश राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर उपस्थित रहे।