शहर के बेटे की कार्यशैली से भारत निर्वाचन आयोग प्रभावित ….. पत्र भेज कर की आईपीएस अभिषेक की सराहना … कहा पढ़ें पूरी खबर
रायगढ़।
रायगढ़ नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल के यशस्वी सुपुत्र अभिषेक अग्रवाल इन दिनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस अधीक्षक के महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ हैं।
हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 में, रायबरेली, देश के सर्वाधिक चर्चित और ध्यानाकर्षित करने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में से एक रहा है।
इस महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में, शांतिपूर्ण,स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुसम्पन्न कराने में अभिषेक अग्रवाल के योगदान की सराहना, भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने, उन्हें पत्र भेज कर की है।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस सेवा में कार्यरत होने के बाद से ही, अपने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए अभिषेक अग्रवाल निरंतर पुरस्कृत एवं प्रशंसित होते रहे हैं।
आशा और विश्वास है कि वे इसी तरह,भविष्य में भी, देश के सबसे बड़े प्रदेश- उत्तर प्रदेश में, हमारे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाते रहेंगे।