विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में 10 ग्राम पंचायत, व पँचायत भवनों की सौगात ऐतिहासिक.. लगातार क्षेत्र को विकास कार्यो को सौगात- ज्योत्सना
कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह, जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी के द्वारा किया गया इस दौरान नावटोला, कचोहर,बसवाही मढौरा रावत सरई और मधला ग्राम पंचायत में ,पँचायत भवन सह पीडीएस गोदाम का भूमिपूजन किया गया, इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े ने कहा कि राज्य मंत्री व विधायक गुलाब कमरो के द्वारा पहले सोनहत विकासखण्ड को 10 नए ग्राम पंचायत की सौगात दी गई उसके बाद सभी नवीन ग्राम पंचायतों में 20 -20 लाख के पँचायत भवन के साथ पीडीएस गोदाम की सौगात दी गई ये सब विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से सरकार का ऐतिहासिक कदम था,पूर्व सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ 1 नवीन पँचायत बन पाया जबकि भूपेश बघेल सरकार में गुलाब कमरो जी के नेतृत्व में सिर्फ एक साल और कुछ महीने में 10 नए पंचायतों का सृजन किया गया, ज्योत्स्ना ने आगे कहा कि अभी सभी नवीन पंचायतों में मूल भूत सुविधाओ का विस्तार किया जाएगा , क्षेत्र की जनता के हित मे विधायक लगातार काम कर रहे हैं उन्होंने लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने को कहा, बसवाही ग्राम पंचायत में वर्षो की पुरानी सड़क की मांग पर भी जिला सदस्य ने कहा कि विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से सड़क की भी स्वीकृति हो गई है बहुत जल्द उसका भी भूमि पूजन विधायक जी के द्वारा किया जाएगा,नावटोला कचोहर तन्जरा बस्वाहि मढौरा के बाद मधला और रावत सरई के भवन का भी भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी व विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत अविनाश पाठक ने भी सम्बोधित किया, जहां गुलाब चौधरी ने ग्राम वासियो को नवीन ग्राम पंचायत भवन की शुभकामनाएं दिया और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने की बात कहा, वही अविनाश पाठक ने विधायक गुलाब कमरो को नवीन पंचायत व विकास कार्यो की सौगात के लिए धन्यवाद दिया, श्री पाठक ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमने ऐसा विधायक चूना जिन्होंने जमीनी समस्याओं को समझ कर उनके निदान के लिए पूरा प्रयास किया 15 सालों में कोई नया पँचायत नही बना पर हमारे विधायक ने एक साल में 10 नए पँचायत बनवाये जो इतिहास में दर्ज किया जाएगा।
छोटे छोटे ग्राम को मिला प्रतिनिधित्व-लल्ली सिंह
जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह व जनपद के सभा पति कृष्ण कुमार राजवाड़े ने कहा कि नवीन पँचायत बनने से छोटे ग्राम के लोगो को भी पंच सरपंच बनने का अवसर मिला अब ग्राम में रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे है ऑपरेटर सहित श्रमिको की भर्ती हो रही है इससे लोगो को रोजगार भी मिल रहा है,इसी दौरान पुष्पेंद्र राजवाड़े ने किसानों को भी सम्बोधित कर न्याय योजना और गौठान के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
जिला सदस्य ने की सीईओ की तारीफ
जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोनहत आर एस सेंगर व कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र राजवाड़े की तारीफ की उन्होंने मनरेगा व अन्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर सीईओ की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासनिक प्रयासों से विकास कार्यो को गति मिल रही है पूरे कार्यक्रयम के दौरान पी सी सी सदस्य कृष्ण कुमार राजवाड़े विधायक प्रतिनिधि भरतपुर सोनहत राजन पाण्डेय ,सभापति कृष्ण राजवाड़े पुष्पेंद्र राजवाड़े राम कुमार साहू अनित दुबे, वीरेंद्र साहू, प्रेम सागर तिवारी मान मति सिंह राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनिल राजवाड़े व अन्य ग्राम जन उपस्थित थे।