
देवेंद्र बने उमझर के श्रीराम सेना प्रमुख…
संजय अग्रवाल ने दी नियुक्ति
रविवार को कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत उमझर में श्रीराम सेना का गठन किया गया। जिसमें उमझर श्रीराम सेना प्रमुख का देवेंद्र राजवाड़े को नियुक्त किया गया। इस दौरान श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने कहा कि देवेंद्र राजवाड़े काफी सक्रिय और युवा हैं और यह संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं देवेंद्र राज वाले ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा।

इस दौरान मनोज गुप्ता, अभिषेक शर्मा, आनन्द रजवाड़े, राजेंद्र राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, छोटेलाल सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।
