
प्लास्टिक झोले में रख तस्करी करने वाला लालू हुआ गिरफ्तार…कोरिया पुलिस की कार्यवाही…
कोरिया जिले मे अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिले के आला अफसरों ने पुुुलिस महकमे को टाइट कर रखा है।
कुछ इसी प्रकार थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा टीम बना कर शराब पकड़ने की कार्यवाही करने हेतु गठित टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आज एक व्यक्ति महुआ शराब बेेचने हेतु खोंगापानी की ओर से झगराखाण्ड आ रहा है कि सूचना पर लेदरी घाट पास घेराबंदी किया गया।उसी समय खोंगापानी की ओर से एक व्यक्ति सफेद रंग का प्लास्टिक झोला लेकर आते दिखा जो पुलिस के द्वारा रोक कर पूछताछ करने पर स्वयं का नाम लालू सिंह पिता नर्बद सिंह जाति गोड़ उम्र 28 वर्ष निवासी दफाई लेदरी का होना बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर सफेद रंग के झोला के अंदर 05 लीटर वाले पीले रंग के जरकिन में महुआ शराब 05 लीटर एवं एक 02 लीटर वाले हरे रंग की जरकिन बोतल में 02 लीटर कुल महुआ शरब 07 लीटर मिला। शराब को झगराखाण्ड बेचने हेतु जाना बताया। जप्त शराब की कीमत करीब 700 रूपये होना पाया गया है। आरोपी के विरूद्ध लगातार अवैध रूप से महुआ शराब बिकी करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी एवं अवैध महुआ शराब को आरोपी द्वारा 200 ₹ प्रति लीटर बिकी किया जा रहा था। जिससे आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा अवैध कारोबार के विरूद्व इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।