कोरिया जिले के शिल्पकार व छग शासन के प्रथम वित्तमंत्री स्व.डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की द्वितीय पुण्यतिथि तिथि पर आज रामानुज पैलेस में उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि करते हुए बैकुंठपुर की विधायक व छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने उन्हें नमन किया। इसके बाद कुमार साहब की समाधि स्थल पर जाकर कोरिया कुमार की याद में वट का पौधा लगाया। इस दौरान श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि हम सभी को काका साहब के बताए मार्ग पर चलना है… उनके आदर्शों का अनुसरण करना है… यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आपको बता दें कि स्वर्गीय कोरिया कुमार बैकुंठपुर के विधायक या सरकार मे मंत्री ही नहीं बल्कि एक सच्चे जननायक रहे हैं… जो जनमानस की स्मृति में सदैव जीवंत है।
स्वर्गीय कोरिया कुमार को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, जिला महामंत्री प्रदीप गुप्ता, नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, अध्यक्ष अजय सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, श्रीप्रकाश जायसवाल, दीपक गुप्ता, विक्की शिवहरे, आशीष डबरे, अर्पित गुप्ता, रियाजुद्दीन, यूसुफ एराकी, साहब सिंह, शाकिब एराकी, अरशद, साजिद उस्मानी, सौरभ सिंह, शालू, हर्षवर्धन शुक्ला, संगीता सोनवानी, नवीन गुप्ता, शैलेन्द्र मिश्रा सहित शहर के गणमान्य नागरिक व कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे।