
ब्रेकिंग::कोरिया में फिर मिला कोरोना का मरीज…परिवार से आया था मिलने…कुल केस हुए 86
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जनपद पंचायत पेंड्रा में पदस्थ है और वह अपने परिवार से मिलने आया था। उसे क्वारेंटीन किया गया था। अब उसके परिवार को क्वारेंटीन किया गया है। अब कोरिया में कुल 86 कोरोना पॉजीटिव केस हो चुके हैं, जिसमे 70 ठीक हो कर घर आ चुके हैं व 16 अभी एक्टिव केस हैं।