सब्जी विक्रेता व व्यपारी संगठन कैट की बैठक हुआ सार्थक…सर्वसम्मति से हुआ निर्णय सब्जी मंडी में ही लगेगी सब्जी दुकान…
शराफत अली मनेन्द्रगढ़
कोरिया- मनेन्द्रगढ़ बाजार क्षेत्र में सब्जी दुकान लगाये जाने को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।जिसे लेकर बुधवार को काफी हंगामा,धरना प्रदर्शन,भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।जिससे व्यपारी संगठन व लघु व्यपारी आमने-सामने टकराव की स्थिति बन गयी थी।इन सभी घटनाक्रम को देखते हुवे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी द्वारा पहल करते हुवे गुरुवार के सुबह व्यपारी संगठन कैट व सब्जी व्यपारियों के बीच बैठक कराया गया।जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राखी के पर्व के बाद सभी सब्जी विक्रेता सब्जी मंडी में अपनी दुकान लागयेंगे वहीँ बैठक में सब्जी विक्रेताओं के द्वारा कैट के सदस्यों से आग्रह किया गया कि बाजार क्षेत्र में अगर कोई बाहरी व्यक्ति किसी दुकान के सामने सड़क पर सब्जी लगाता है तो उसका विरोध करें और सब्जी मंडी में दुकान लगाने का प्रोत्साहन करें।बैठक के बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि बहुत हर्ष का विषय है कि सब्जी विक्रेता को बाजार क्षेत्र से सब्जी मंडी स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन को मशक्कत करना पड़ता था अब व्यपारी खुद यह पहल कर रहें हैं।
आज को बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी सब्जी विक्रेता चाहे वे ठेला में सब्जी बेचते हो या सड़क में लगाकर सभी अब सब्जी मंडी में ही अपनी दुकान लगायेंगे जिसकी सुचना नगर प्रशासन को हम सभी देने जा रहे हैं कि स्वतः ही सभी सब्जी विक्रेता 3 दिवस के बाद सब्जी मंडी में आ जायेंगे आपको कोई भी प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है।इसके बाद भी अगर इन सभी गरीब सब्जी विक्रेताओं के साथ कोई दुर्व्यहार हुआ तो हम सभी इनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहेंगे।साथ ही इस निर्णय के बाद अगर सब्जी विक्रेताओं द्वारा निर्णय का पालन नहीं किया गया तो भी शासन प्रशासन को अवगत कराया जायेगा।वहीं बैठक के बाद व्यपारी संगठन कैट के सदस्यों ने कहा कि सभी व्यपारी एक हैं चाहे स्थायी व्यपारी हों या लघु व्यपारी हों मगर कोरोना काल के संक्रमण से बचाव व बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर लगातार दो दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी आज की बैठक में सब दूर हो गया है।हम सभी एक दूसरे के सहयोगी बन कर कार्य करेंगे।
भाजपा पार्षद ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 के भाजपा पार्षद ने आरोप लगाते हुवे कहा कि नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार है,विधायक,सांसद कांग्रेस के हैं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार उसके बाद भी इनको निर्णय लेने में समय लग रहा है।कांग्रेस द्वारा सब्जी विक्रेताओं के साथ फुटबॉल जैसा सिर्फ खेला जा रहा है।सरकार अगर स्थानीय प्रशासन को आदेश कर दे की सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी में स्थापित कर उनकी व्यवस्था कर दी जाये तो मजाल है कि प्रशासन इनकी नहीं सुनता।