♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ट्रैक्टर विवाद में पत्नी सहित 5 ने किया था हीरा का मर्डर…एक साल पहले हुई हत्या का हुआ पर्दाफाश…कोरिया पुलिस की सफलता…

ट्रैक्टर विवाद में 1 साल पहले अपनी पति की हत्या करने वाली पत्नी के साथ पांच आरोपियों को कोरिया जिले की कोटाडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर इस हत्या  की गुत्थी को सुलझा लिया है।

पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार  16.06.2019 को रात में मृतक हीरालाल यादव पिता ननका यादव उम्र 55 साल निवासी बडगांवखुर्द को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गला घोट कर मारने की रिपोर्ट कोटडोल थाने में दर्ज कराई गई।  तत्कालीन टीआई अरविंद मिंज ने धारा 302 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी थी।

इसके बाद में थाना प्रभारी कोटाडोल निरीक्षक तेजनाथ सिह को पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री चंन्द्रमोहन सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० पंकज शुक्ला व एसडीओपी कर्ण कुमार उईके के द्वारा मामले की विवेचना कर अज्ञात आरोपीयो की पतासाजी कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

जिसके बाद टीआई तेजनाथ  सिंहके द्वारा टीम गठित कर उपनिरीक्षक एसकेएस कंवर, प्रधान आरक्षक तालिब शेख, आरक्षक मदन राजवाड़े, जिते्द्र राजवाड़े,फलेश राम, प्रियंका पाण्डेय सहायक आरक्षक विष्णु यादव, सैनिक लान्स नायक, ललीत बेक के द्वारा लगातार पता तलाश एंव गवाहो तथा आसपास के लोगो से पुछताछ करने पर पता चला कि घटना दिनांक को मृतक हीरालाल यादव अपने पुराने घर मे पत्नी चनरजीया बाई , तुलसीराम, अंजली यादव, अजय यादव, प्रेमसागर साथ रहे। रात्रि 1:30 बजे के बीच हो-हल्ला के बीच मृतक हीरालाल यादव को आंगन से खींचकर अन्दर घर ले गए और पांचो मिलकर प्लान बनाकर हाथ पैर को पकडे और गला दबा कर हत्या कर दिये। बताया गया मृतक हीरा लाल यादव लोन मे टेक्टर लिया था तथा उसके ऊपर  शंका करते थे, लडाई झगडा करते थे। उसी बात को मृतक टेक्टर को लेकर कोटाडोल किराये मे मृतक चलाने के लिए लेकर जाने वाला था उसी कारण से आरोपीगणों ने हत्या कर दिया। पुलिस ने 5 अगस्त को आरोपी धनरजीया बाई ,तुलसीराम, अंजली यादव, अजय यादव, प्रेमसागर को गिरफ्तार कर लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close