
शहर को मिली नए हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की सौगात..एसपी ने झंडी दिखा किया रवाना..दुर्घटना होते ही मिलेगी मदद..हेल्पलाइन मोबाईल नम्बर…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने आज पुलिस लाइन बैकुंठपुर कार्यालय में हाईवे पेट्रोलिंग हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी साथ ही सड़क दुर्घटना पीडि़तों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए दुर्घटनाजन्य स्थलों की पहचान कर हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों के माध्यम से घायलों को शीघ्र ही मदद मिल पाएगी। शीघ्र मदद मिलने से सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की जान बच सकेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इसके लिए हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर 94791-92473 डायल करने पर वाहन उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुक्ला, डीएसपी धीरेंद्र पटेल, शहर टीआई विमलेश दुबे, ट्रैफिक प्रभारी सुरजन राजवाड़े सहित अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 14 सितम्बर को मुख्यमंत्री बघेल द्वारा दस जिलों बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर और कोण्डागांव के लिये 15 हाईवे पेट्रोल वाहनों को रवाना किया गया।
आपको बता दें कि हाईवे पेट्रोलिंग टीम सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेगी और दुर्घटना पीडि़त को 108 वाहन या हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल हेतु रवाना करेगी। इसके साथ ही दुर्घटना पीडि़त व्यक्तियों के परिजनों को तुरंत सूचना दी जाएगी। टीम द्वारा हाईवे के किनारे खड़े खराब, दुर्घटनाग्रस्त, अवैध पार्किंग के वाहनों को हटवाया जाएगा। हाईवे पेट्रोलिंग के संचालन एवं नियंत्रण पर संबंधित पुलिस अधीक्षक का पूर्ण दायित्व होगा।
इस संसाधनों से लैस हैं हाईवे पट्रोलिंग वाहन-
हाइवे पेट्रोलिंग वाहन सभी अतिआधुनिक एवं तकनीकि संसाधनों से लैस हैं। इनमें जीपीएस सिस्टम, ब्रीथ एनालाईजर(एल्कोमीटर), स्मार्ट फोन, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेनकोट, एलईडी बेटन, एलईडी लाईट, पी.ए. सिस्टम एवं सायरन, वायरलेस सेट, डिजिटल कैमरा, फस्र्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, सर्ट लाईट, टूल किट (टोइंग हेतु), स्ट्रैचर की सुविधा उपलब्ध है।