♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

MLA गुलाब कमरों ने लगाई चौपाल… ग्रामीणों की मांग पर…दे दी मौके पर ही 90 लाख की सौगात..

अनूप बड़ेरिया
 कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्या को दूर करने के साथ ही विकास के नए आयाम गढ़ रहे हैं। मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लगातार पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार करने के बाद विधायक गुलाब कमरों अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकल गए। उन्होंने गांव में जगह-जगह चौपाल लगाई और ग्रामीणों की मांग पर धनतेरस की पूर्व ही 90 लाख के विकास कार्यों की सौगात की बौछार कर दी।
भरतपुर सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरों ने  चौपाल लगाकर निम्न ने कार्यो की स्वीकृति दी है।
1-ग्राम पंचायत तितौली में पुलिया निर्माण(गढ़ा देवी मार्ग)-4 लाख
2-ग्राम पंचायत साल्ही(कर्मघोघेश्वर धाम) में फर्शीकरण/ सौंदर्यीकरण-5 लाख
3-ग्राम पंचायत कुवारी (बैगापारा) में-सीसी रोड निर्माण-4 लाख
4-कटघोड़ी(शिव सिंह घर तक)-सीसी रोड सह पुलिया निर्माण-5 लाख
5-ग्राम पंचायत डोम्हरा(तेलिया ढोड़गा नाला में)-पुलिया निर्माण-7 लाख
6-ग्राम पंचायत पतवाही(बैगापारा) में सीसी रोड निर्माण-4 लाख
7-ग्राम पंचायत अक्तवार (उप सरपंच पारा के मोहरनाला) में पुलिया निर्माण-5 लाख
8-ग्राम पंचायत शेरी (टिकरीटोला के लोकननाला) में आर सी सी पुलिया निर्माण-5 लाख
9-ग्राम पंचायत घुटरा (अगरियाबहरा एवं पीपरटोला के बीच) पुलिया निर्माण-5 लाख
10-ग्राम पंचायत भगवानपुर(बाहीटोला) में पुलिया निर्माण-5 लाख
11-ग्राम पंचायत पोड़ी (अमहर) में सीसी रोड सह पुलिया निर्माण-5 लाख
12-ग्राम पंचायत सिरौली (पाव मोहल्ला बीच पारा) में सीसी रोड निर्माण-4 लाख
13-ग्राम पंचायत डोमनापारा- समुदायिक भवन में गेट निर्माण-2 लाख
14-ग्राम पंचायत चौघडा (शांतिनगर) में सीसी रोड निर्माण-3 लाख
15-ग्राम पंचायत कठौतिया-सीसी रोड निर्माण-5 लाख
16-ग्राम पंचायत महाई(रतौरा) में नाली निर्माण-5 लाख
17-ग्राम पंचायत सोनहरी(जटाशंकर मार्ग में प्रवेश द्वार) निर्माण-3 लाख
18-ग्राम पंचायत डीहुली(हाई स्कूल के पास) पुलिया निर्माण-4 लाख
19-ग्राम पंचायत तोजा (कंकाली देवी मार्ग में) पुलिया निर्माण-5 लाख
20-ग्राम पंचायत केशगवा (प्रा.शा. जामपारा) में आहाता निर्माण-5 लाख

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close