संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने एक साथ 4 एम्बुलेंस की दी सौगात… मरीजो को मिलेगी सुविधा… विधायक निधि से….
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर विधानसभा में स्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीर श्रीमती अम्बिका सिंहदेव , संसदीय सचिव छग शासन एवम विधायक बैकुंन्ठपुर,के द्वारा विधायक निधि से एक साथ 4 एम्बुलेंस बचरापोड़ी, जिला चिकित्सालय, पटना ,चरचा के लिए का लोकापर्ण आज किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, प्रदीप गुप्ता, आशीष डबरे, अजय सिंह, बृजवासी तिवारी, रामकृष्ण साहुु , राजीव गुप्ता, सौरभ गुप्ता एवम अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यचिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा,एवम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।