सीएम भूपेश बघेल के विस क्षेत्र में यूनिवर्सल हेल्थ स्किम के लिये तैयारी प्रारंभ…
दक्षिणापथ, पाटन (संदीप मिश्रा)। राज्य शासन के स्वास्थ्य को लेकर नई स्किम यूनिवर्सल हेल्थ स्किम के लिए पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य शासन ने पायलेट प्रोजेक्ट के लिये चयन किया है जिसकी तैयारी पाटन में प्रारंभ कर दिया गया है जिसका असर भी अब दिखने लगा है। यूनिवर्षल हेल्थ केयर के क्रियान्वयन के दिशा में सेवाओं को बढ़ाने के लिए दुर्ग जिला कलेक्टर अंकित आनंद के निर्देश एवं सीएमओ गम्भीर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन बीएमओ डॉ आशीष शर्मा के उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है।
ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ
बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ केके डहरिया अब पाटन अस्पताल में पूर्ण कालिक सेवा प्रदान करेंगे इसी तरह ऑपरेशन के लिये निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अजय ठाकुर सेवा प्रदान करंगे श्री शर्मा ने बताया कि अब पाटन में भी प्रसूति के अलावा अन्य ऑपरेशन भी प्रारम्भ हो जायेगा इसके लिये ऑपरेशन थियेटर में आवश्यक सभी मशीन लगा दिए गए है
गैर संचारी रोग जैसे ब्लड प्रेशर शुगर एवं अन्य बीमारियों के लिए डॉ श्रेया शर्मा स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रही है इसके अलावा प्रति सप्ताह फिक्स डे स्पेशल क्लिनिक के अंतर्गत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दिव्या श्रीवास्तव तथा सर्जन डॉ एके सान्याल सप्ताह के प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को शिशु रोग का इलाज करेंगी श्री शर्मा ने बताया कि सप्ताह के प्रति गुरुवार गर्भवती महिलाओं के लिये सोनोग्राफी की सेवा उपलब्ध रहेगी जिसमे डॉ संगीता पात्रे सोनिग्राफी के माध्यम से गर्भवती माताओं को सावधानी एवं सुरक्षा की जानकारी देंगी।
विजन सेंटर तैयार
आंखों की जांच के लिये अभी तक पाटन के लोगों को बड़े शहरों की और जाना पड़ता था लेकिन यूनिवर्सल हेल्थ केयर ने उसे पाटन में ही संभव कर दिया है पाटन स्वस्थ्य केंद्र आंख के इलाज के लिये उच्च स्तरीय मशीन लगाई जा चुकी है जिसके लिये नेत्र सहायक अधिकारी सप्ताह में दो दिन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे इसके अलावा बड़े अस्पताल जैसे सेवाय भी पाटन में उपलब्ध हो गई है लीवर, किडनी, कोलेस्ट्रॉल जैसे गंभीर बीमारियों का इलाज भी यही से होगा इसके लिये शासन ने सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन लगाई जा चुकी है तो मच्छर काटने से होने वाले बुखार डेंगू के पहचान के लिये प्लेटलेट जांच के लिये आटोमेटिक सेलकाउंटर मशीन भी लग चुकी है अब डेंगू के पहचान के लिये शहर के बड़े अस्पताल के चक्कर की जरूरत नही है
एक्सरे एवं लेब
पाटन में एक्सरे की सुविधा नही होने से छोटे छोटे दुर्घटना में हड्डी फेक्चर होने पर शहर जाना पड़ता था लेकिन अब शासन ने पाटन में भी उच्चस्तरीय एक्सरे मशीन प्रारम्भ कर दिया गया है इसके अलावा खून,पेशाब,कफ एवं टी बी के जांच के लिये लेब को भी अपडेट किया जा चूका है बीएमओ डॉ शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 40 उप स्वास्थ्य केंद्रों लेब असिटेन्ट नही है वहां पर रनर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है रनर के माध्यम से ब्लड सेम्पल पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया जावेगा यहां लेब में जांच के बाद रनर के द्वारा रिपोर्ट उक्त स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को उपलब्ध कराई जावेगी मरीज को पाटन आने के जरूरत नही है श्री शर्मा के अनुसार अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब फिजियोथेरेपी की भी सुविधा शीघ्र ही प्रारम्भ हो जावेगी
अंतरा एमपीए इंजेक्शन
अभी तक महिलाओ को गर्भ निरोध के लिये विभिन्न प्रकार के गोलियों का इस्तेमाल होता आया है लेकिन अब पाटन स्वास्थ्य केंद्र में अब अंतरा एमपीए इंजेक्शन उपलब्ध रहेगा बीएमओ श्री शर्मा ने बताया की अंतरा एमपीए इंजेक्शन लगाने से महिला को तीन माह तक गर्भ नही ठहरता प्रतिदिन गोलियों के अपेक्षा इंजेक्शन की सुविधा सुविधायुक्त है।
परिवार नियोजन के लिये शिविर
बीएम ओ डॉ शर्मा एवं खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी बीएल वर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन कराने के इक्छुक महिला के लिये शासन ने अब नई व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है इसके अंतर्गत 104 नम्बर डायल करना होगा जिसमें फोन करते ही परिवार नियोजन के लिये पंजीयन हो जायेगा साथ ही कोई गुणवत्ता, सेवाएं एवं सुझाव हो तो भी 104 डायल कर बताई जा सकती है इस सुविधा में लिये राज्य में तीसरा स्थान मिला हुआ है, डॉ शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह के बुधवार एवं शुक्रवार को परिवार नियोजन के ऑपरेशन किया जावेगा उन्होंने बताया कि जुलाई माह के लिये बुकिंग हो गई है।
ऑक्सीजन की सुविधा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर एक जगह से दूसरे जगह ले जाने की जरूरत नही है सभी बेड में ऑक्सीजन के लिये वाल्व लगे हुए है जिससे तुरन्त ही मरीज को ऑक्सीजन की सुविधा मिल जाती है।