निरस्त हुआ पंचायतो में निर्माण सामग्री की लिए जारी टेंडर…MLA गुलाब कमरो की बड़ी पहल…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के जनपदों में स्थित ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से कराए जाने वाले निर्माण कार्यो में सामग्री वितरण हेतु जारी निविदा में स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं व हितों को देखते हुए भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर कोरिया एव सीईओ जिला पंचायत से चर्चा की। जिसके बाद जारी निविदा को जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया। विदित हो कि जिले के स्थानीय एव छोटे व्यापारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी विधायक गुलाब कमरो से उक्त निविदा से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था।
इसके अलावा बैकुंठपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्य वती सिंह ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।