ब्रेकिंग::कोरिया में कोरोना का आज फिर शतक… बेलगाम रफ्तार.. बैकुंठपुर में निकले…और चिरमिरी में..न मास्क..न…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में कोरोना बेलगाम रफ्तार की तरह अब आगे बढ़ता नजर आ रहा है। सप्ताह भर में कोरिया में कोरोना ने दूसरी बार 100 का आंकड़ा पार किया है। आज कोरोना के 110 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमे बैकुंठपुर में 37, चिरमिरी क्षेत्र में 41 और मनेंद्रगढ़ में 22 केस सामने आए हैं। कोरिया में अब तक 6484 मरीज़ों का आंकड़ा सामने आ चुका है, जिसमे 5858 ठीक हो चुके हैं व 453 का इलाज चल रहा है। वहीं मौत के आंकड़े 46 हैं।
मास्क में लापरवाही– जिला प्रशासन की बार-बार अपील और जुर्माने की हिदायत के बावजूद लोग मास्क लगाने में भारी लापरवाही बरत रहे हैं। शहर में बिना मास्क लगाए लोग आवागमन करते नजर आते हैं। दुकानों में भी भारी भीड़ के बावजूद न दुकानदार मास्क लगा रहे हैं ना ग्राहक लगा रहे हैं। दुकानो में ग्राहकों के लिए रखने वाला सेनेटाइजर भी अब गायब हो चुका है।