राजीव रत्न चौबे मेडिकल कॉलेज में भर्ती* *संघर्ष शील कर्मचारी हित के लिए सदैव तत्पर रहने वाले ….. कोरोना पॉजिटिव…*
रायगढ़–जनहित में सदैव तत्पर एवं समर्पित रहने वाले संघर्षशील जुझारू कर्मचारियों के हित के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले श्री राजीव रत्न चौबे जी विगत5दिनों से सर्दी, खाँसी और बुखार से पीड़ित होने पर इन्होंने अपने आप को मेडिकल कालेज में स्थापित कोविड सेंटर में भर्ती करवा लिया और इलाज का इंतजार करने लगे ।लेकिन धन्य है अस्पताल प्रबंधन जिन्होंने इन्हें ठीक तरह से देखना भी मुनासिब नहीं समझा और वे वहाँ असहाय महसूस करने लगे।*
*श्री राजीव रत्न चौबे जी एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं जिन्होंने 15 वर्षों तक सदा ही कर्मचारियों के हित के अपनी आवाज बुलंद की थी वे* *छत्तीसगढ़ में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष रहें हुए हैं और पुरानी बस्ती में लल्ला भाई के नाम से प्रसिद्ध हैं।जानकारी के अनुसार इन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवा लिये हैं फिर भी संक्रमित हो गए हैं।*
*आज सारे देश में लोग इस वैक्सीन रूपी टीका लगवा कर शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए उसे बहु प्रचारित कर रहे कि मैंने टीका लगवा लिया है और आपने लगवाया की नहीं। लेकिन यहां का अस्पताल प्रबंधन किसी को भी नहीं पहचानते हैं वे केवल भर्ती करके मरीजों को उनके हाल पर छोड़ देते हैं यह भी नही देखते की उसे यहां किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं हो रही है।*
*चौबे जी का ऑक्सीजन लेबल जब कम होने लगा तो उनके परिजन बहुत ही ज्यादा हतोत्साहित होने लगे और उन्होंने जिलाध्यक्ष श्री भीमसिंह जी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केसरी जी को मरीज के विषय में तत्काल पूरी जानकारी दी तब इनके निर्देश पर अस्पताल प्रबन्धन ने तत्काल वेंटिलेटर पर चौबे जी को शिफ्ट किया और उनका समुचित देखभाल प्रारंभ हुआ।*
*कलेक्टर या स्वास्थ्य अधिकारी कब तक सवेदनशील रहेंगे। क्या पूरे जिले का भार ईन दोनों के ही कंधे पर है और किसी अन्य की कोई जिम्मेदारी नहीं है यदि आम जनता को इन्हें ही फोन करना पड़ता है तो अन्य की क्या आवश्यकता है।आज रायगढ़ जिले को इतना बढ़िया कलेक्टर श्री भीमसिंह जी के रूप में मिला है जो कि जिले का सौभाग्य है जो कि अपने नाम के अनुरूप सारे विकास के कार्यों को संपादित कर रहे हैं लेकिन उनके अधीनस्थ कर्मचारी सब किये धरे पर पानी फेर दे रहे हैं।*
*मेरा सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी अपने कार्य को अच्छी तरीके से प्रतिपादित करें जिससे जिला रायगढ़ का नाम पूरे देश में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाये।क्यों कि हर कोई कलेक्टर तक नही पहुंच सकता है और उसे वहाँ तक पहुचना ही नहीं चाहिए यदि आप उसके दुःख तकलीफों को समझ जायेंगे तो।आज शहर में जितना एक्टिव जिला प्रशासन है उतना कहीं भी नहीं है हमारा रायगढ़ जिला आज वैक्सीन डोज के मामले में पूरे प्रदेश के अव्वल है।*