सोनूमुड़ा देवारपारा सहित अन्य वार्डो के जरूरतमंद को मिलना चाहिए चावल के साथ ही अन्य खाद्यसामग्री सीनू राव* *महापौर एवं आयुक्त से भी चर्चा कर तत्काल सहयोग देने का किया आग्रह*
रायगढ़-/-आज नगर निगम में सोनमुड़ा देवारपाड़ा सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुष ने निगम में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चावल के अलावा अन्य खाद्य सामग्री के लिए पहुचे हुए थे। और आयुक्त नगर निगम से इस संबंध में मांग कर रहे थे जब इसकी खबर नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष सीनू राव को मिली तो वे तत्काल निगम पहुँच कर इनकी मांगों को जायज ठहराया। शीनू राव ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इन क्षेत्र के रहवासियों के साथ ही साथ यदि शहर भर से कोई भी व्यक्ति निगम में खाद्यसामग्री की सहायता मांगने के लिए आता है तो निगम प्रशासन को इस लॉकडाउन उसकी आवश्यक मांगों को पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में महापौर महोदया से 2 दिन पहले मोबाइल में चर्चा कर आग्रह किया था कि शहर में लोगों के पास राशन के साथ ही साथ अन्य आवश्यक खाद्यसामग्री भी जो कि रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं हैं उनके लिए निगम के माध्यम से सहयोग करना चाहिए तो इस विषय पर उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया था। पर जब आज इतने जरूरतमंदों के द्वारा निगम में अघोषित रूप से धरना प्रदर्शन के माध्यम से आयुक्त के समक्ष अपनी मांग को रखा तो उनकी मांग को जायज ठहराते हुए सीनू राव ने आयुक्त महोदय से भी इस संबंध पर तत्काल मुलाकात की एवं इनकी मांगों को जायज ठहराया। इस संबंध में उपनेता प्रतिपक्ष शीनू राव को आयुक्त ने कहा कि जिनका बीपीएल कार्ड है उनको उसी के दायरे में राशन मिलेगा उससे बाहर किसी भी खाद्य सामग्री के लिए निगम में राशि की व्यवस्था नहीं है इस पर सीनू राव ने आयुक्त महोदय से मांग की कि किसी भी निधि से इस महामारी के दौर में जरूररतमंदो को चावल के अलावा अन्य खाद्यसामग्री की भी व्यवस्था करने के लिए मौखिक रूप से आग्रह किया है।