♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बस्त्तर की अमर प्रेम कथा को रुपहले पर्दे पर दिखाना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट … शेषकुमार मरकाम की इस छत्तीसगढ़ी फ़िल्म की खास …….झिटकु मिटकी की …

छत्तीसगढ़ फिल्म *झिटकू मिटकी* के निर्माण के संबंध में निर्माता शेषकुमार मरकाम से बातचीत के कुछ अंश…..1- फिल्म लाइन में आपका कैसे आना हुआ – *शेषकुमार* बचपन से ही मेरी रुचि फिल्म निर्माण हेतु रही है, और यह सपना आज साकार होने जा रहा है।2-अमूमन जो भी फिल्म निर्माण की कल्पना करते है स्वाभाविक तौर पे कमेरिसिअल फिल्म की पहले सोचते किन्तु आपने बॉयोपिक फिल्म प्रेमकथा पर आधारित.ही क्यू चुना ????*

शेषकुमार* चूंकि मैं बचपन से बस्तर में ही पला बढ़ा हूँ, और बस्तर की मिट्टी कई वीर गाथाएं और कई प्रेम कथाओं को आत्मसात किये हुए हैं, बस उसी में से एक सच्ची प्रेम कथा को रुपहले परदे पर उतारने की कोशिश कर रहा हूँ।

3- फिल्म के डायरेक्टर यंग राजा खान को लेने का क्या कारण है ..
*शेषकुमार* राजा खान को दो फिल्मों में निर्देशन करते हुए मैं देखा हूँ, मुझे उनका कार्य करने का तरीका बहुत पसंद आया, वो पूरे कैरेक्टर को स्वयं जीते हैं , और हूबहू कैमरे में कैद करते हैं।
4- फिल्म का नाम के हिसाब से फिल्मांकन आपने बस्त्तर के अलावा कही और का चयन किया कैय्या ???
*शेषकुमार* पूरी फिल्म हम बस्तर की हशीन वादियों में में ही फिल्मांकन करेंगे ,जिसमे मुख्यतः विश्रामपुरी के पेंड्रावन गांव में शूटिंग की जाएगी।
5- फिल्म पुराणिक कथा पर आधारित अवं मसेज के कारन क्या फिल्म को आप फिल्म फेस्टिवल में लेजाना चाहेंगे !!!”
*शेषकुमार* हमारी कोशिश रहेगी की हमारी फिल्म झटकु मिटकी फिल्म फेस्टिवल तक जाए
6- फिल्म कब तक बन कर रजत पट पर आएगी ….
*शेषकुमार* फिल्म की शूटिंग हम जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ करेंगे, और जनवरी के आस-पास रिलीज करने की तैयारी है।
7 – कलाकारों का चयन का किस प्रकार से किया गया है ….
*शेषकुमार* हमने इस फिल्म में पुराने कलाकारों के साथ-साथ नए कलाकारों को भी मौका दिया है, ओर लगभग 50 प्रतिशत कलाकार बस्तर से हमने लिया है।
8- इस फिल्म का निर्माण में और कोई भी शामिल हैं क्या –
*शेषकुमार*- हाँ, इस फिल्म के निर्माता मेरे अलावा हुकुम मरकाम एवं राजू कोर्राम हैं ।
9- फिल्म में मेकिंग के बारे में विस्तार से बताइये !!!!
*शेषकुमार* यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित एक अमर प्रेम कथा है, इसलिये इसका जीवंत चित्रण हो यह हम चाहते हैं, इसीलिये डायरेक्शन से लेकर टेक्नीशियन टीम बहोत ही स्ट्रांग हैं सभी मँजे हुए कोरियोग्राफर हैं, और हर करेक्टर में उन्ही कलाकारों को मौका दिया गया है जो उस कैरेक्टर में फिट बैठते हैं।
11- इस फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में कोन – कौन नजर आएंगे –
*शेषकुमार* इस फिल्म में मुख्य भूमिका में लाल जी कोर्राम, लवली अहमद और संजय जैन होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close