
कांग्रेस नेता पर चावल की अफरा-तफरी का आरोप !…तहसीलदार की उपस्थिति में खाद्य टीम ने 150 बोरी चावल किए जब्त..
14 मई की रात्रि कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत ग्राम कसरा निवासी कृष्ण जायसवाल के घर में रखा हुआ 150 बोरी चावल विधायक प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता रामकृष्ण साहू के टाटा मिनी वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएम 6785
में रखा जा रहा था इसी दौरान ग्रामवासीयों ने इसकी सूचना नायब तहसीलदार भीष्म पटेल एवं पुलिस को दी गयी। जिसके बाद नायब तहसीलदार सहित खाद्य अधिकारी विष्णु शुक्ला मौके पर पहुंचकर शिकायत को सत्य पाते हुए गाड़ी सहित चावल को जब्ती करने की कार्यवाही कर दिए। बताया जाता है कि इस कार्रवाई को रोकने के लिए कई कांग्रेसी नेताओं ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया एवं खुद मौके पर भी जा पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद खाद विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।

जब्ती कार्यवाही के दौरान रामकृष्ण साहू के टाटा मिनी भार वाहन में लोड हो चुका 80 बोरा चावल व वाहन को जब्त कर सरपंच के सुपुर्द कर दिया। वहीं शेष 70 बोरा चावल कृष्ण जायसवाल के ही सुपुर्दगी में रखकर जब्ती की कार्यवाही सम्पन्न की।
दिलेश्वर सिंह सरपंच ग्राम पंचायत कसरा ने बताया कि नायब तहसीलदार एवम खाद्य अधिकारी ने रात में एक वाहन में 80 बोरा लगभग लोड चावल जब्त कर मुझे सुपुर्द किया गया है जो वाहन सहित मेरे सुपुर्दगी में है शेष 70 बोरा चावल जिस घर से चावल वाहन में लोड किया जा रहा था वहीं है। चावल सहित वाहन फिलहाल मेरे घर पर ही सुरक्षित है। मुझे वाहन एवम वाहन में लोड 80 बोरा चावल तो सुपुर्दगी तो दिया गया है पर जब्ती सम्बन्धी कोई कागजात अब तक नहीं मिले है।
वहीं इस सम्बंध में जब कांग्रेस नेता रामकृष्ण साहू को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल आउट ऑफ कवरेज बता रहा था।