♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कांग्रेसी पार्षद के बयान से बिफरी महिला पार्षदो ने खोला नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के पक्ष में मोर्चा …भाजपा की राजनीति ईशारे से नही जनता से संचालित होती है -भाजपा महिला पार्षद

 

भाजपा में महिला शक्ति की विधान सभा दावेदारी से विचलित हो रही कांग्रेस

रायगढ :- घटिया सड़क निर्माण के मामले में कांग्रेसी पार्षद के ओछे व स्तरहीन बयान बाजी को लेकर भाजपा से जुड़ी महिला पार्षदो में वार्ड नंबर 3 से ईशकृपा तिर्की नंबर 37 से नवधा मिरी, नंबर 22 से शैल कौशलेश मिश्रा, नंबर 48 से सरिता शुक्ला,नंबर 30 से रिमझिम मुक्तिनाथ, नंबर 34 से पुष्पा निरंजन साहू, नंबर 33 से नीलम रंजू संजय,नंबर 41 से शांति सिदार,नंबर 5 से सुमित्रा खोलू सारथी ने नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के पक्ष में मोर्चा खोल दिया है l सभापति जयंत के पक्ष में वार्ड नंबर 7 के पार्षद आरिफ हुसैन के बयान को स्तरहीन बताते हुए इसे महिला अस्मिता के अपमान से जोड़ते हुए संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में कहा कि क्या आगामी विधान सभा हेतु भाजपा से महिला शक्ति की दावेदारी से काँग्रेस घबरा कर उलजलूल बयान बाजी पर उतर आई है l महिला पार्षदो ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की राजनीति को किसी के ईशारे पर निरूपित करना सीधे तौर पर महिलाओ का अपमान है l इसके पूर्व भी सभापति ने आयुक्त से विवाद के दौरान चूड़ियाँ नही पहने होने का बयान दिया था l सभापति जी चूड़ियाँ कमजोरी का प्रतीक नही बल्कि भारतिय महिलाओ के सुहाग का प्रतीक चिन्ह है l सभापति के इस बयान से भी महिलाएं शर्मशार हुई l विपक्ष के बयान पर स्तरहीन शैली से जवाब दिलवाना आपकी तीन दशकों की राजनीति विश्वनीयता को संदेह के कटघरे में खड़ा करता है l विचारो के मतभेद को आपने मन भेद में परिवर्तित कर भाजपा से जुड़े नेताओ पर व्यकितगत आरोप लगवाए यह आपकी बौखलाहट का प्रमाण है l अनुसूचित जाति की महिला महापौर जी आपकी पार्टी से है सभापति के पद प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए आपने एम आई सी सदस्यों को जिम्मेदारी से हटा कर महिला महापौर को अलग थलग करने का कुत्सित प्रयास किया l अपनी पार्टी की महिला महापौर को भी नीचा दिखाने का अवसर नही छोड़ा l आपकी व आपकी ही पार्टी की महिला महापौर की टकराहट अब जनचर्चा का विषय बन चुकी है lअंधा बांटे रेवड़ी चिन्ह चिन्ह के देय का अनुशरण कर चिन्हित ठेकों पर हुए भ्रष्टाचार पर जाँच की मांग आपकी नियत को शक के घेरे में खड़ा करती है l आपकी पार्षद निधि से आपके वार्ड के चौक चौराहे में लगाये गए कैमरों गायब है इस सम्बंध की फाईल गायब हो गई है l क्या इस मामले में निष्पक्ष जाँच हो सकती है ?
बिफरी महिला पार्षदो ने इस तरह की स्तरहीन बयान बाजी को नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से बौखलाहट करार दिया l जवाबी हमले में कहा कि भाजपा की राजनीति किसी के इशारे से नही बल्कि जनता की अदालत से संचालित होती रही है l निगम आयुक्त के खिलाफ सभापति की बयान बाजी और आयुक्त के पक्ष में महापौर का खड़ा होना निगम में चल रही नूरा कुश्ती का प्रमाण है l *साथ ही घटिया सड़क निर्माण पर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग महिला पार्षदो ने की है l यदि यह कार्यवाही नही होती तो सीधे तौर पर यह भ्रष्टाचार को सरक्षण देने जैसा होगा*
कांग्रेसी पार्षद द्वारा जारी विज्ञप्ति में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अमर्यादित शैली का इतेमाल किये जाने पर महिला पार्षदो ने कांग्रेस को संस्कार की नसीहत देते हुए कहा कि पारिवारिक टिप्पणी का उल्लेख कर मर्यादाएं तोड़ी गई है l ऐसी विषैली परम्परा भविष्य में निगम की राजनीति में जहर का बीजारोपण करेगी जिससे आम जनता का हित प्रभावित होगा l कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे जैसी हो गई है l सभापति जी आप जनता के सामने यह खुलासा करे कि कि नेता प्रतिपक्ष किस अधिकारी व ठेकेदार के ईशारे पर बयान जारी करती है l यदि दस्तावेजी प्रमाण है तो हवा के तीर चलाने की बजाय आम जनता के सामने सार्वजनिक करे l भाजपा हमेशा मूल्यों व सिद्धान्तो की पक्षधर रही है l जनहित के मुद्दों से सदा सरोकार रखने वाली भाजपा इस बात पर भी अडिग है कि कोरोना संकट के दौरान घटिया सड़क के मामले को उजागर करने के साथ कोरोना संकट को देखते हुए जनहित से जुड़े मुद्दों पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है l सभापति द्वारा आयुक्त का विवाद जनता के सामने पहले भी सार्वजनिक हो चुका है वही महापौर द्वारा विभागीय मंत्री की लिखी गई चिट्ठी में भी इस बात की शिकायत की गई है कि पार्टी से जुड़े लोग व्यवधान उत्पन्न कर रहे है l कांग्रेस अपनी स्थिति आम जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करे कि सभापति घटिया निर्माण की बात कर रहे है यह आरोप सही है या युका कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव सड़क निर्माण को अच्छा बता रहे है यह बात सही है l कांग्रेसी नेताओं की दोहरी बयानबाजी से आम जनता के सामने असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है l
महिला पार्षदो ने नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के लिए प्रयोग में लाए गए अपमान जनक शब्दो को महिला अस्मिता का अपमान बताया l महिलाओ का अपमान करना कांग्रेस की नियति रही है l आम जनता इस अक्षम्य अपराध का बदला आने वाले चुनाव में अवश्य लेगी l शीशे के जरिये पत्थर तोड़ने के बयान को बचकाना व हास्यापद बताते हूए भाजपा महिला पार्षदो ने कहा कि जिनके घर शीशे के हो वो दूसरो के घर में पत्थर नही मारा करते l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close