♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तालाब निर्माण में भारी अनियमितता…JCB का हो रहा उपयोग.. फारेस्ट का कार्य..

शब्बीर सोनहत

सोनहत विकासखंड के वन परिक्षेत्र देवगढ़ के अंतर्गत वन विभाग नरवा घूरवा योजना तहत कटगोड़ी बीट के सोनारी जंगल में तालाब निर्माण का कार्य मजदूरों से ना कराकर जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है व तालाब निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है और वन विभाग द्वारा कार्यस्थल पर सूचना पटल भी नहीं लगाया गया है। इससे ग्रामीणों को तालाब की लागत कौन सा योजना का कार्य है और तालाब की लंबाई चौड़ाई एवं गहराई कितनी है इसकी भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गांव वालों को अंधेरे में रखकर उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है।

जबकि ग्राम घुघरा व सोनरी निवासी मोहन राम सोभित राम सोनसाय बसंत राम नथु लाल नंद कुमार
ने बताया की हम सभी ग्रामीण ने बताया वन विभाग का सोनारी के जंगल में जेसीबी से तालाब खुदाई का काम चल रहा हमारे यहां कई दिनों से लॉक डाउन लगा हुवा है ग्रामीणों के पास कोई भी काम नही है हमारा जीवन यापन के लिय काफी दिक्कत हो रही है उसके बाद भी वन विभाग के द्वारा तालाब निर्माण का कार्य मजदूरों से न करा कर जेसीबी से कराया जा रहा है।

वन विभाग के द्वारा हमारे इस जंगल में जो भी काम चलता है हमारे डिप्टी रेंजर साहब कभी भी मजदूरों से काम नही कराते ज्यादा कमाई करने के उद्देश से बाहर अन्य जिला से जेसीबी मसीन वा टेरेकेटर ला कर काम कराया जाता है हमसे यह कहा जाता है की मजदूरों से तालाब की खुदाई नहीं हो सकता जमीन दर्री है, परंतु गांव वालों ने कहा कि कुछ दिन मजदूरों से तालाब खुदाई करवाना चाहिए ताकि मजदूर अन्य प्रदेश वा दूसरे जिला जा कर मजदूरी करने विवश न हों वन विभाग के कर्मचारी मजदूरों का एक नहीं सुनते हैंं।

तालाब निर्माण में कई पेड़ो की बलि दी जा रही है व जेसीबी ट्रेक्टर को जंगल में जाने के लिए पलानटेसन की जाली नुमा तार सीमेंट की बनी खंभे को तोड़ते हुवे रास्ता बनाया गया है।अधिकारी तालाब निर्माण को लेकर किसी भी तरह की जानकारी देने से कतरा रहे है।

तालाब का काम मेरे सर्किल में ही चल रहा है पर इसकी जानकारी मैं नही दे सकता इंजीनियर आता है देख कर चला जाता है इंजीनियर का नाम भी मुझे नही पता है।

प्रमोद तिवारी डिप्टी रेंजर,

वन परिक्षेत्र अधिकारी देवगढ़

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close