♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा विरोध करते करते “भारत विरोधी” हुई कांग्रेस- द्विवेदी…

मनेंद्रगढ़ . टूल किट मामले में कांग्रेस पर देश विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाने पर भाजपा नेताओं के विरुद्ध की जा रही एफ आई आर के विरोध में प्रदेश संगठन के निर्देश पर भाजपा नगर मंडल मनेंद्रगढ़ के पदाधिकारियों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल केशरवानी ने अपने बयान में कहा कि लगातार दूसरे ५ साल के लिए सत्ता से दूर हुई कांग्रेस की सत्ता के लिए छटपटाहट अब बौखलाहट में बदल रही है. कोरोना की भयावहता के बीच भी प्रधानमंत्री मोदी की जुझारू छवि आमजनता में विश्वास के साथ बरकरार है.
भाजपा मंडल महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने अपने बयान में कहा कि मंचों पर दिखती विपक्षी एकजुटता चुनाव के धरातल पर धराशायी हो जाती है. कांग्रेस को साथ लेने की इच्छा रखने वाले अन्य भाजपा विरोधी दल भी विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस को सौंपने पर सहमत नहीं होते है.ऐसे में विपक्ष का राष्ट्रीय चेहरा बनने की कांग्रेसियों की चाहत ने कांग्रेस और गांधी परिवार की लुटिया डुबोने की पूरी तैयारी कर दी है.
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह ने अपने बयान में कहा कि
“किसान आंदोलन” के समय अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुगाड़ने की कांग्रेसी जुगत ने इनको ग्रेटा थनबर्ग के साथ साथ मियां खलीफा तक पहुंचा दिया था और अब कोरोना आपदा में “अवसर” तलाशते कांग्रेसी जब ‘बेड, रेमडेसिविर, ऑक्सीजन और वैक्सीन’ पर प्रधानमंत्री मोदी की छवि नहीं बिगाड़ पाये तो अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि बिगाड़ने पर जुट गये. भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने अपने बयान में कहा कि
कांग्रेसियों में चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस को “चीनी” कहने का साहस तो है ही नहीं पर अब कोरोना के नये वेरिएंट को “इंडियन वेरिएंट” और नये स्टेन को “मोदी स्टेन” कहकर प्रचारित करने का अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र “टूलकिट” को रचने लगे.
भाजपा मंडल महामंत्री संजय गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि पंजाब के रोपड़ जिले में नहरों में बहते ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन’ और अस्पतालों में फर्जी तौर ‘बेड’ आरक्षित करने का षडयंत्र सर्वविदित हो चुका है.अब देखना है FIR दर्ज करने की राजनीति कांग्रेस का कितना भला कर पाती है. धरना प्रदर्शन में अनिल केसरवानी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राहुल सिंह जिला कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र पटवा मंडल अध्यक्ष, रामचरित द्विवेदी मंडल महामंत्री,  संजय गुप्ता मंडल महामंत्री धरने में बैठे। इस दौरान अंकुर जैन जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, जेके सिंह, आकाश दुआ,
किशन शाह, सिंह, दिलीप नायर ,आनंद ताम्रकार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close