♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बंद पड़े वाटर एटीएम अब हुए ठीक, नही होगी अब आमजनों को परेशानी.. सहज व सुगम रूप से लोगों को मिलेगा सस्ता एवं शुद्ध पेयजल..

कोरिया/चिरमिरी। नगर पालिक निगम क्षेत्र द्वारा स्थापित बंद पड़े वाटर एटीएम का सुधार कार्य कर उसका संचालन शुरू हो गया है, अब लोगो को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा. महापौर कंचन जायसवाल के विशेष निर्देश पर सभी एटीएम में आवश्यक मरम्मत व सुधार कार्य एवं तकनीकी अवरोधों को दूर कर उन्हें दुरूस्त करने निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।


नगर पालिक निगम चिरमिरी के आमनागरिकों को सहज व सुगम रूप से सस्ता एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में 11 वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं, तकनीकी कारणों से कुछ समय से कुछ वाटर एटीएम बंद हो गए थे, यह बात सज्ञान में आते ही महापौर ने संबंधित अधिकारियों को वाटर एटीएम सुधार करने एवं तकनीकी अवरोधों को दूर कर उन्हें पूर्ववत संचालित कराए जाने के निर्देश दिए थे। निगम अमले के द्वारा लॉकडाउन के पूर्व बंद पड़े वॉर्ड क्रमांक 26 आजादनगर गोदरीपारा एवं वॉर्ड क्रमांक 25 बरतुंगा के वाटर एटीएम में सुधार, मरम्मत व तकनीकी अवरोधों को दूर कर उन्हें शुरु कर दिया गया है।

महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि लगातार आमजनता की समस्या को गंभीरता से लिया गया, तकनीकी समस्या की वजह से वाटर एटीएम का संचालन बंद था, अब बंद पड़े वाटर एटीएम को सुधार एवं मरम्मत कार्य चालू कर दिया गया है, और बाकी बंद पड़े वाटर एटीएम को भी सप्ताह भर के भीतर ही पुनः मरम्मत कर संचालन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इन स्थानों पर संचालित हैं वाटर एटीएम.

नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में हल्दीबाड़ी, पोड़ी कालरी, कोरिया कालरी, डोमनहिल, गेल्हापानी, गोदरीपारा, बड़ाबाजार, छोटाबाज़ार एवं बरतुंगा में वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं, जहां से शुद्धपेयजल प्राप्त किया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close