जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़.. सरकार मिलावट खोरो पर करे कार्यवाही-संजीव अग्रवाल
जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़..
सरकार मिलावट खोरो पर करे कार्यवाही-संजीव अग्रवाल
आरटीआई एक्टिविस्ट व कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से अपील की है।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी खोवा, दूध घी व उन से बनने वाली मिठाइयों में बड़ी संख्या में मिलावटखोरी हो रही है। 2011 मे रायपुर ऐसे ही एक बड़े रैकेट का पर्दाफ़ाश किया था जहां बड़ी मात्रा में मिलावटी खोवा व मिठाइयाँ बरामद हुई थीं।
संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से अपील की है कि वह इस विषय पर ध्यान देते हुए त्वरित कार्रवाई करें और इस अवैध गोरखधंधे में सम्मिलित लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें सलाख़ों के पीछे करें।
संजीव अग्रवाल ने बताया कि कई साल से मध्यप्रदेश में ऐसे रैकेट बड़ी संख्या में सक्रिय हैं और वहां से छत्तीसगढ़ में भी बंद वाहनों के द्वारा मिलावटी मिठाइयाँ, खोवा, दूध, दही इत्यादि सामान लाए जा रहे हैं जिसके सेवन से शत-प्रतिशत जनता के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचेगा। यही नहीं अब तो रायपुर और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में भी ऐसे रैकेट सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने मिलावट खोरी का यह गोरखधंधा छत्तीसगढ़ में ही शुरू कर दिया है। पहले मुरैना और जबलपुर के रास्ते छत्तीसगढ़ में ऐसे रैकेट सक्रिय थे।
साथ ही संजीव अग्रवाल ने एक अहम मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए मीडिया को बताया कि पहले कोई भी साधारण व्यक्ति द्वारा ऐसे मिलावटी सामानों की जांच के लिए सरकारी शुल्क केवल ₹5 था जिसे केंद्र सरकार ने बढ़ा कर सीधे ₹5000 कर दिया हैं ताकि आम व्यक्ति ऐसी जांचों को ना करवा पाएं। केंद्र सरासर लोगों के साथ धोखा दिया है और उनकी जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
इसीलिए संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से निवेदन किया है कि ऐसे मिलावट खोरों को तुरंत धर पकड़ करके उन पर उचित कार्रवाई करें ताकि जनता का स्वास्थ्य प्रभावित ना हो।