कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष हो सकते हैं प्रदीप गुप्ता ..? नजीर अजहर को मिल सकती मंडल या आयोग की कमान
24 July 2019
कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष हो सकते हैं प्रदीप गुप्ता ..?
नजीर अजहर को मिल सकती मंडल या आयोग की कमान
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है कि कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता हो सकते हैं। प्रदीप गुप्ता वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तथा सांसद प्रतिनिधि भी है और कोरिया जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के सबसे करीबी में से एक माने जाते हैं। गुप्ता पूर्व में भी सांसद प्रतिनिधि रह चुके हैं।
वर्तमान में कांग्रेस के कोरिया जिला अध्यक्ष नजीर अजहर हैं, जिन्होंने अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल तय किया है। नजीर अजहर लगभग 13 वर्षों से अधिक समय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में पदस्थ रहे हैं।
नए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के पद संभालने के बाद यह तय माना जा रहा था कि सभी 27 जिला अध्यक्षों में से अधिकांश बदले जाएंगे और नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार सभी जिलो में अध्यक्ष को बदल कर नयी टीम बनाना है। यह भी बताया जा रहा है कि नजीर अजहर पद छोड़ने के लिए इसलिए भी राजी हो गए हैं ताकि उनका नाम मंडल, आयोग की लाल बत्ती के लिए चल सके। शायद इसलिए उन्होंने प्रदीप गुप्ता का नाम आगे बढ़ाया है ताकि प्रदीप गुप्ता डॉ चरणदास महंत से उनके लिए निगम, मंडल या आयोग में सिफारिश कर सके। वही चर्चा यह भी है कि इसके बदले नजीर अजहर डॉ.चरण दास महंत से प्रदीप गुप्ता कोरिया जिले का नया अध्यक्ष बनाने की बात रखेंगे।
जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह बात चल रही है कि कोरिया का नया जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को बनाया जाना तय है। उल्लेखनीय है कि प्रदीप गुप्ता सीनियर कांग्रेसियों में से एक है जिनका व्यापक जनाधार है। सत्ता बैकुंठपुर नगरपालिका का चुनाव भी लड़ चुके हैं ।
वही बैकुंठपुर से नजीर अजहर को यदि मंडल आयोग में जगह मिलती है तो बैकुंठपुर के कांग्रेसियों में और अधिक ऊर्जा का संचार होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे