शहीद नंदकुमार पटेल के विश्वासनीय सहयोगी ………वरिष्ट कांग्रेसी नेता झाडूराम गबेल के निधन से अंचल में शोक …….खरसिया से अर्जुन सिंह के चुनावी रणनीतिकार रहे ….पढ़े पूरी खबर
शहीद नंदकुमार पटेल के विश्वासनीय सहयोगी, मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शक, पूर्व जनपद पंचायत खरसिया के अध्यक्ष , खरसिया ब्लाक कांग्रेस कामेटी के ग्रामीण अध्यक्ष मनोज गबेल के पिता व महिला नेत्री नैना गबेल के ससूर वरिष्ट कांग्रेसी नेता झाडूराम गबेल का आज निधन हो गया है । जो काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।
झाडूराम गवेल अंतिम दिनों तक कांग्रेस के सक्रिय नेता रहे। उन्होंने लंबे समय तक खरसिया जनपद पंचायत की अध्यक्षता की, वहीं अर्जुन सिंह के चुनाव सहित सभी चुनावों का संचालन उन्होंने यह गांव से ही किया। वे स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के विशेष सहयोगी तथा मार्गदर्शक रहे।
झाडूराम गबेल को मंत्री उमेश पटेल, अभय महंती, नेत्रानंद पटेल, भोगसिंह राठिया, बसंत डनसेना, लीला धर राठिया, तारेन्द्र डनसेना, खेमलाल नागवंशी, मेहत्तर डनसेना, विजय राठिया, धनाराम डनसेना, साधराम राठिया, महावीर पटैल, धनुर्जय पटैल, सुकुल पटैल, लव कुमार डनसेना, राधेलाल राठिया, निरंजन डनसेना, हेमेन्द्र दर्शन, मसत चौहान सहित खरसिया कांग्रेस परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई है ।