
बड़ी ब्रेकिंग::कोरिया के नए कलेक्टर होंगे श्यामलाल धावड़े..एसएन राठौर का ट्रांसफर मंत्रालय
कोरिया के नए कलेक्टर 2008 के IAS श्याम लाल धावड़े होंगे। श्री धावड़े फिलहाल बलरामपुर में कलेक्टर हैं। वहीं कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर को मन्त्रालय में पंजीयक, फर्म एवं संस्थाए के अलावा अतिरिक्त प्रभार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में मिशन संचालक के पद पर स्थान्तरित किया है। देखिए पूरी सूची-