मुझे मेरी सास से बचाओ.. 4 बच्चो के पिता ने महिला सेल में लगाई गुहार..
26 July 2019
मुझे मेरी सास से बचाओ..
4 बच्चो के पिता ने महिला सेल में लगाई गुहार..
अनूप बड़ेरिया
अभी तक आपने किसी भी व्यक्ति को ससुराल पक्ष में ससुर या साले से पीड़ित होते हुए सुने होंगे। लेकिन कोरिया जिले में एक व्यक्ति ने जिला महिला सेल में गुहार लगा कर अपनी सास से जान बचाने की गुहार लगाई है।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुठपुर के समीप महोरा, नवापारा निवासी हरिशंकर पिता शिवप्रसाद 32 वर्ष ने कोरिया जिला महिला सेल में एक आवेदन देकर बताया कि उसका चंदा देवी से वर्ष 2003 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह हुआ था। जिससे उसके चार बच्चे हैं।
हरिशंकर ने बताया कि 13 जुलाई को उसकी पत्नी अपने मायके चली गई, जब मैं घर बुलाने के लिए फोन किया तो मेरी सास और साले ने गालियां देकर कहा कि मेरी बेटी अब वापस तुम्हारे पास नहीं जाएगी। तुम पटना थाने में आकर उसे छोड़ने की लिखा पढ़ी कर लो । पीड़ित ने बताया की मेरी सास मुझे जान से मारने की धमकी देती है और कहती है कि पटना थाना मेरे अंडर में है थाने को पैसे से खरीद लूंगी। मेरा साला भी मुझे मारने की धमकी देता है। मेरी सास मुझे और मेरी पत्नी को अलग करना चाह रही हैं, मुझे फोन पर पत्नी से बात भी नहीं करने देती है।
पीड़ित ने महिला सेल प्रभारी से अपनी सास के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे