♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रैन अस्थाई तौर पर एक माह बन्द.. 29 जुलाई से 27 अगस्त तक रहेगी बन्द

अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रैन अस्थाई तौर पर बन्द

29 जुलाई से 27 अगस्त तक रहेगी बन्द

अनूप बड़ेरिया

 पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर रेल मंडल मुख्यालय जबलपुर स्टेशन पर रिमॉडलिंग करने जा रहा है, जिसके चलते 29 जुलाई से 27 अगस्त तक मेगा ब्लाक लिया जा रहा है। जिसके चलते अम्बिकापुर से चल कर जबलपुर जाने वाली व जबलपुर से अम्बिकापुर एक्सप्रेस भी 29 जुलाई से 27 अगस्त तक अस्थाई तौर पर बंद रहेगी।

रद्द ट्रेनों में जबलपुर से भोपाल जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन को 27 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं कटनी-इटारसी पैसेंजर, कटनी-भुसावल पैसेंजर, इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर के साथ अंबिकापुर इंटरसिटी, नैनपुर पैसेंजर, संतरागाछी स्पेशल, मंडुआडीह स्पेशल और पुणे-पटना जनसाधारण ट्रेन को रद्द कर दिया है। इससे आने वाले एक माह तक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी।

इस संबंध में डीआरएम  ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने रिमॉडलिंग का काम करने की स्वीकृति दे दी है। 29 जुलाई से 27 अगस्त तक जबलपुर स्टेशन में यह काम होगा।इस दौरान यात्रियों को परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है। डीआरएम  के मुताबिक यह कार्य प्रतिदिन 5 घंटे मेगा ब्लॉक लेकर किया जायगा।जब यह कार्य पूरा हो जाएगा उसके बाद आउटर, होम सिग्नल और पीछे के स्टेशनों पर खड़ी हो रही ट्रेनें खड़ी नहीं होगी।

डीआरएम ने बताया है कि मुख्य रेलवे स्टेशन लोको यार्ड के समीप इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है. जिसे इंजीनियरिंग, एसएंडटी, टीआरडी और अन्य विभाग अधिकारियों के मार्गदर्शन से पूरा किया जाएगा. इसमें करीब 10 करोड़ का खर्च आ रहा है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

11273-11274 इटारसी-कटनी-इटारसी

-19809-19810 कोटा-जबलपुर-कोटा

-12061-12062 हबीबगंज-जबलपुर- हबीबगंज जनशताब्दी

-11265-11266 जबलपुर-अम्बिकापुर -जबलपुर

– 51187-51188 कटनी-भुसावल-कटनी

-51189-51190 इटारसी-इलाहाबाद-इटारसी

-51703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर

-20827-20828 जबलपुर-संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस

-22353-22354 पटना-बांद्रा-पटना एक्सप्रेस

-11045-11046 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस

-15117-15118 जबलपुर-मंडुआडीह-जबलपुर एक्सप्रेस

-17609-17610 पटना-पुणे-पटना.

यह ट्रेन रहेंगी शॉर्ट टर्मिनेट

-12181-12182 जबलपुर-अजमेर कोटा तक आएगी-जाएगी

-12191-12192 श्रीधाम एक्सप्रेस मदन महल से आएगी-जाएगी

-22191-22192 इंदौर ओवर नाइट मदन महल तक आएगी-जाएगी

-22187-22188 हबीबगंज-जबलपुर मदन महल आएगी-जाएगी

-22189-22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर अधारताल से चलेगी

-11651-1652- जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर अधारताल से चलेगी

-51701-51702 रीवा शटल मदन महल से चलेगी

-51708 नैनपुर पैसेंजर जबलपुर के बजाय मदन महल से चलेगी।

यह ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट

15548-15547 एलटीटी जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस डायवर्ट होकर इटारसी -बीना-कटनी होकर आएगी-जाएगी।

15559-15560 दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण डायवर्ट होकर इटारसी-बीना-कटनी होकर आएगी-जाएगी, 15564-15563- उधना-जयनगर अंत्योदय डायवर्ट होकर इटारसी-बीना-कटनी होकर आएगी-जाएगी।

एक माह तक यह होगा काम

शुरुआत के 27 दिन इंटरलॉकिंग और अंतिम तीन दिन नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा।इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 35 पॉइंट और तैयार किए जाएंगे साथ ही नए स्विफ्टर लगाए जाएंगे। सिग्नलिंग विभाग द्वारा आरआरआई भवन के ऊपर एक नया 412 रूट का आरआरआई बनाएगा। 2 किमी लंबे यार्ड की रिमॉडलिंग का काम होगा, जिसमें तकरीबन 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ट्रेनों का परिचालन करने ट्रैक के पास 14 गुमटियां बनेंगी, जिसमें कर्मचारी तैनात होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close